BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia addresses press conference at BJP HQ, Delhi


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
30-08-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्यबिन्दु

 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार ‘क्विट इंडिया’ की बात कही है और देश में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई भी हो रही है, तो इससे घमंडिया गठबंधन में घबड़ाहट पैदा हो गयी है। जहां ईडी और सीबीआई ईमानदार हैं, तो घमंडिया गठबंधन के नेता दागदार हैं।

*****************

पापी ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट बांटते फिरते थे, आज वे खुद घबड़ाये हुए दिख रहे हैं कि शराब घोटाले के किंगपिन होने के नाते कहीं उन्हें भी जेल जाना ना पड़े।

*****************

यदि शराब घोटाला तथाकथित घोटाला, मनगंढ़त घोटाला और काल्पनिक घोटाला है, तो केजरीवाल जी अदालत जाकर शराब घोटाले मामले को निरस्त कराकर दिखाएँ, न कि जनता को गुमराह करने के लिए शराब घोटाला के बारे में गलत बयानबाजी करें।

*****************

शराब घोटाले को मनगढ़ंत बताये जाने से शराब घोटाले के मुख्य आरोपी और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों पर लगे आरोपों की गंभीरता कम नहीं हो जाती।

*****************

राहुल गांधी द्वारा चीन में कांग्रेस पार्टी और वहां की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच में जो पार्टी टू पार्टी समझौता हुआ था, उसकी शर्तों को सार्वजनिक करें। यदि अगले चौबीस घंटे में एमओयू को सार्वजनिक नहीं करते और जवाब नहीं देते हैं, तो उनकी चुप्पी इस बात का प्रमाण माना जाएगा कि राहुल गांधी भारत अर्थात इंडिया से गद्दारी की है।

*****************

जब भी भारतीय सेना अपने पराक्रम का परिचय देता और चीनी सैनिकों की गर्दन मरोड़ते हैं, तब राहुल गाँधी ट्वीट कर कहते हैं कि “सरेंडर मोदी” ।

*****************

त्वांग पर जब भारतीय सेना चीनी सेना को रोकेगी, तब राहुल गांधी कहेंगे कि भारतीय सेना चीनी सेना से ‘पिट’ गयी। राहुल गाँधी भारतीय सेना के मनोबल तोड़ने में लगे रहते हैं

*****************

घमंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की कतार लगी हुई है, टीएमसी ममता बनर्जी को उम्मीदवार बनाना चाहती है, सपा अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी को पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है, वहीँ नीतीश कुमार तो पहले ही अपने लोगों से खुद को पीएम उम्मीदवार घोषित करवाते रहे हैं

*****************

घमंडिया गठबंधन के बारे में यही कहा जा सकता है कि “जुगनू सारे मिलकर, सूरज को हटाने चले।“

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा शराब घोटाले को मनगंढ़त, तथाकथित एवं काल्पनिक घोटाले बताए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन में घबड़ाहट साफ़ दिखने लग गई है, खासकर पापी ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल को जेल जाने की घबड़ाहट अब दिखने लगी है। शराब घोटाल की जांच के दौरान रिश्वत लेन-देन वाले सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. ‘आप’ नेता द्वारा शराब घोटाले को मनगढ़ंत बताये जाने से शराब घोटाले के मुख्य आरोपी और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों पर लगे आरोपों की गंभीरता कम नहीं हो जाती।

 

श्री भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार ‘क्विट इंडिया’ की बात कही है और देश में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई भी हो रही है, तो इससे घमंडिया गठबंधन में घबड़ाहट पैदा हो गयी है। जहां ईडी और सीबीआई ईमानदार हैं, तो घमंडिया गठबंधन के नेता दागदार हैं। पापी ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट बांटते फिरते थे, आज वे खुद घबड़ाये हुए दिख रहे हैं कि शराब घोटाले के किंगपिन होने के नाते कहीं उन्हें भी जेल जाना ना पड़े। केजरीवाल जी अपने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार बताते थे, लेकिन वे कट्टर बेईमान निकले। मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में पिछले 6 महीने से जेल में हैं और अबतक उन्हें बेल नहीं मिली है।

 

शराब घोटाले मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़े जाने का जिक्र करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कुछ लोग और एक अधिकारी भूल गए कि उनकी जिम्मेदारी और कर्त्तव्य क्या हैं? भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देती है कि यदि शराब घोटाला तथाकथित घोटाला, मनगंढ़त घोटाला और काल्पनिक घोटाला है, तो केजरीवाल जी अदालत जाकर शराब घोटाले मामले को निरस्त कराकर दिखाएँ, न कि जनता को गुमराह करने के लिए शराब घोटाला के बारे में गलत बयानबाजी करें। केस दबाना, दबाव डलवाना, रिश्वत रिष्वत देना और लूट-खसौट करना, पापी आप की खूबियां है। इससे आम आदमी पार्टी की चाल-चरित्र और असली चेहरा उजागर हो रहा है।

 

भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से कुछ सवाल पूछना चाहती है, आशा है इसका वे त्वरित जवाब देंगे ।

 

अगर शराब घोटाला वाकई तथाकथित, मनगंढ़त और काल्पनिक घोटाला है, तो ऐसा क्यों हुआ कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी 26 जनवरी 2023 को गिरफ्तार होने के दो दिन के भीतर सर्वोच्च न्यायलय पहुंच जाते हैं। वे सर्वोच्च न्यायालय में कहते हैं कि ये सारे आरोप राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित हैं, अतः इस मामले को निरस्त की जाए, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला निरस्त नहीं किया। जब शराब घोटाले को लेकर ईडी एवं सीबीआई ने अदालत में चार्जशीट भी दायर की है, तब शराब घोटाला तथाकथित, मनगंढत और काल्पनिक कैसे हो गया? यह भी सच है कि दिल्ली उच्च न्यायालय में मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में जमानत नहीं दी है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि वर्तमान सरकार में जांच एजेंसियां निष्पक्ष होकर ईमानदारी से काम कर रही है। सर्वविदित है कि अमन ढल की गिरफ्तारी रोकने के लिए रिश्वत दी जा रही थी। आरोपी की 1 मार्च 2023 को गिरफ्तारी होती है। इसका मतलब है कि सुशासन में जांच एजेंसियां ईडी-सीबीआई निष्पक्षता एवं ईमानदारी से अपना काम कर रही है। गलत काम करने वाला चाहे ईडी के अधिकारी क्यों ना हो, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होती है। जिस व्यक्ति की गिरफ्तारी रोकने के लिए रिश्वत दी जाती है, उसकी भी गिरफ्तारी हो जाती है। इस पूरे प्रकारण में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।

 

यदि अरविंद केजरीवाल जी की पैरवी संजय सिंह जैसे लोग करेंगे तो जनता जो कह रही है वह कही सच ना हो जाए। जनता कह रही है कि अभी तो झांकी है अरविंद केजरीवाल अभी बाकी है।

 

घमंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों को गठबंधन बताते हुए श्री भाटिया ने कहा कि घमंडिया के सदस्य आप के नेता संजय सिंह ने अपने प्रेसवार्ता में कहा है कि सिर्फ 2.14 करोड़ रुपये नगद और 1.90 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद हुई है। एक तरफ देश की जनता और ईमानदार केन्द्र सरकार कहती है कि जनता की गाढ़ी कमाई से एक रुपये का  भी भ्रष्टाचार बहुत बड़ा अपराध है। दूसरी तरफ कट्टर बेईमान पापी ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह कहते हैं कि चार करोड़ थोड़ा सा ही तो है, इसे नजर अंदाज कर दीजिए। यह सब जनता देख रही है। दूसरी ओर केजरीवाल जी अपने लिए शीश महल बनवाते हैं, जिसमें जनता जा नहीं सकती है।

 

भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी से मांग करती है कि भ्रष्टाचार के मामले में वे अपना स्टैंड स्पष्ट करें, क्योंकि आज ईडी और सीबीआई द्वारा शराब घोटाले की जांच पर सवाल उठाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष ने कहा था कि शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। तब मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचारी थे और ईडी-सीबीआई ठीक काम कर रही थी, लेकिन आज कांग्रेस के मुंह पे ताले क्यों पड़े हैं?

 

संजय सिंह ने अपने प्रेसवार्ता में बताया था कि ईडी की जांच कार्रवाई में महज 0.5 प्रतिशत आरोपियों को सजा दी गयी है। सच्चाई यह है कि ईडी द्वारा सजा दिलाने के मामले 90 प्रतिशत से ऊपर है, जो ईडी की वेबसाइट पर भी है।

 

 

राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौता को सार्वजनिक करें

 

एक सवाल के जवाब में श्री भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांग की कि राहुल गांधी द्वारा चीन में कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच में जो पार्टी टू पार्टी समझौता हुआ था, उसकी शर्तों को सार्वजनिक करें। यदि अगले चौबीस घंटे में एमओयू को सार्वजनिक नहीं करते हैं और जवाब नहीं देते हैं, तो उनकी चुप्पी इस बात का प्रमाण माना जाएगा कि राहुल गांधी भारत अर्थात इंडिया से गद्दारी की है।

 

उन्होंने कहा कि पार्टी टू पार्टी हुए एमओयू को सार्वजनिक करने की मांग करने की वजह है कि ऐसी ख़बरें आती हैं कि उस समझौते में ही लिखा है कि राहुल गांधी भारत के खिलाफ कोई जासूसी करेंगे और चीन को जानकारी देंगे।

उसमें यह भी शायद लिखा है कि जब भी भारतीय सेना अपनी पराक्रम का परिचय देगी और चीनी सैनिकों की गर्दन मरोड़ेगी, तब राहुल गाँधी ट्वीट कर कहते हैं कि “सरेंडर मोदी” । तवांग पर जब भारतीय सेना चीनी सेना को रोकेगी, तब राहुल गांधी कहेंगे कि भारतीय सेना चीनी सेना से पिट गयी। राहुल गाँधी भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने में लगे रहते हैं राहुल गांधी कहते हैं कि भारत माता का एक टुकड़ा चीरकर चीन को दे दिया गया, जबकि इतिहास गवाह है कि 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर भारत की भूमि चीन को तब दे दी गयी, जब पंडित नेहरू हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगा रहे थे. तो क्या राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री को गद्दार कहेंगे?  सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की एक इंच भूमि पर भी किसी ने कोई कब्जा नहीं किया है।

 

 

घमंडिया गठबंधन में पीएम उम्मीदवारों की फ़ौज

 

उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में जितनी भी भ्रष्टाचारी पार्टियां शामिल हुई हैं, उनमें से 14 पार्टियों ने सर्वोच्च न्यायालय जाकर जांच एजेंसियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की थी। इन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में कहा था कि ईडी-सीबीआई का दुरूपयोग हो रहा है, विद्वेष की भावना से जांच की कार्रवाई की जा रही है। सर्वोच्च न्यायाल ने भ्रष्टाचारी 14 पार्टियों की याचिका निरस्त कर दी, क्योंकिन उनकी याचिका में सच्चाई ही नहीं थी। 

 

श्री भाटिया ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की कतार लगी हुई है, टीएमसी ममता बनर्जी को उम्मीदवार बनाना चाहती है, सपा अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी को पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है, वहीँ नीतीश कुमार तो पहले ही अपने लोगों से खुद को पीएम उम्मीदवार घोषित करवाते रहे हैंघमंडिया गठबंधन के बारे में यही कहा जा सकता है कि “जुगनू सारे मिलकर, चले सूरज को हटाने।“

 

श्री भाटिया ने कहा कि केजरीवाल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के मामले में 15-16 महीने से जेल में रहे। वहां वे पॉक्सो केस के आरोपी से जेल के अंदर मसाज करा रहे हैं और अदालत उन्हें जमानत नहीं दे रही है। कट्टर बेईमान और अरविंद केजरीवाल के दाहिने हाथ कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया पिछले छह महीने से जेल में हैं और उनकी बेल नहीं हो रही है। हताश होकर आम आदमी पार्टी अब जांच एजेंसियों पर भी ही आरोप लगा रही है।

 

अरविंद केजरीवाल जी बहुत घबराए हुए, चिंतित और व्यथित नजर आ रहे हैं। उनको लगता था कि वे शराब घोटाला करेंगे और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि वे अपने को कानून से ऊपर समझते थे। सच्चाई है कि शराब घोटाले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई अधिकारी भी भ्रष्टाचारी होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

*****************

To Write Comment Please लॉगिन