BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia addresses press conference at BJP HQ, New Delhi


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
12-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

डीएमके और कांग्रेस एक जैसी भ्रष्टाचारी पार्टी है और आज जब ये दोनों एक मंच पर आएंगी तो वंशवाद, भ्रष्टाचार और क्षेत्रीय आधार पर भारत को कैसे बांटना है ये सब टपकता दिखाई देगा।

*************************

ईमानदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार उजागर किए और उन्हें सजा दिला रहे हैं।

*************************

आजकल जेल से सरकार चलाने का नया प्रचलन शुरू हुआ है, फिर चाहे वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हो या डीएमके के मंत्री सेंथिल बालाजी दोनों एक ही नाव में सवार है।

*************************

यह भ्रष्टाचार का कौन सा घमंडिया मॅाडल है जिसमें गिरफ़्तारी के बाद भी मंत्री पद पर बने रहते हैं? क्या यह मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सहमति के बिना ऐसा हो सकता है?

सवार है।

*************************

आज ‘DMK’ का मतलब, D-धोखाधड़ी, M-मक्कारी और K- कमीशनखोरी है। 

*************************

नए संसद भवन में “सेंगोल” की स्थापना और काशी-तमिल संगम भौगोलिक सीमाओं के पार जाकर भाईचारे की भावना से देश की एकजुटता को मजबूत करने का बेहतरीन उदाहरण है।

*************************

 एनडीए के पास देश को जोड़ने और विकास का विजन है, लेकिन इंडी गठबंधन धर्म, जाति, भाषा के आधार पर देश को बांटने का काम कर रही है

*************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इंडी गठबंधन के घटक दलें डीएमके और कांग्रेस की तमिलनाडु में होने वाली रैली पर जमकर हमला बोला। श्री गौरव भाटिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया है, लेकिन दूसरी ओर इंडी अलायंस और उसके घटक दल भ्रष्टाचार के गोंद से जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के घटक दलों में एक समानता है, डीएमके एक मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे है और दोनों पर भ्रष्टचार में संलिप्त होने का आरोप है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि घमंडिया अलायंस को ऐसा लगता है कि यह गोंद उन्हें जोडे़ रखेगा और इससे वह इस देश की ईमानदार सरकार और एक कर्तव्यनिष्ठ प्रधानमंत्री पर दबाव बना पाएंगे, लेकिन देश की जनता कह रही है कि ईमानदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार उजागर किया और उन्हें सजा दिला रहे हैं।

 

इंडी गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा बताते हुए श्री भाटिया ने कहा कि हिंदुओं व सनातनियों को गाली देना, प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहना, मोदी जी को जेल भेजने की बात करना, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां की चुनावी रणनीति बन गयी है। उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, लेकिन अब कांग्रेस जैसी भ्रष्टाचारी पार्टी की फोटो स्टेट कॅापी भी गयी हैं। डीएमके भी कांग्रेस जैसी ही एक और भ्रष्टाचारी पार्टी है और आज जब ये दोनों एक मंच पर आएंगी तो वंशवाद, भ्रष्टाचार और क्षेत्रीय आधार पर भारत को कैसे बांटना है, यह सब टपकता दिखाई देगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जांच एजेन्सियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की खुली छुट दी है और भ्रष्टाचारी एक-एक कर जेल  भेजा जा रहा हैं। भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई से भारत की जनता भी बेहद खुश है और कह रही है कि आगे-आगे देखो होता है क्या?  ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ईमानदारी है कि कोई भी भ्रष्टाचारी, कमीशनखोर और कट्टर बेईमान बचने वाला नहीं है।

 

इंडी अलायंस की प्रस्तावित रैली पर कटाक्ष करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि जब राहुल गांधी तमिलनाडु में इंडी अलायंस की प्रस्तावित रैली में उपस्थित होंगे, तो पूरे विश्व में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का संदेश जाएगा, क्योंकि पूरे विश्व की सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी परिवार यदि कोई है तो वो गांधी परिवार है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी भ्रष्टाचार के आरोप में बेल पर बाहर हैं। नेशनल हेराल्ड केस में सर्वोच्च न्यायालय तक जाने के बाद भी इन्हें अभी तक राहत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा और एनडीए लोकसभा चुनाव में चुस्त, दुरूस्त और आश्वस्त भी है कि 370 से अधिक सीटें भाजपा की आएगी और 400 से अधिक एनडीए की सीटें आएंगी दूसरी ओर, भ्रष्टाचारी इंडी एलायंस डरा, घबराया, बौखलाया और थरथर कांप रहा है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि आजकल जेल से सरकार चलाने का नया प्रचलन शुरू हो गया है फिर चाहे वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हो या डीएमके के मंत्री सेंथिल बालाजी, दोनों एक ही नाव में सवार है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी डीएमके नेता की बेल याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन फिर भी करीब 8 महीने तक उन्होंने जेल से ही सरकार चलाई है। श्री गौरव भाटिया ने सवाल किया कि यह भ्रष्टाचार का कौन सा घमंडिया मॅाडल है जिसमें गिरफ़्तारी के बाद भी मंत्री पद पर बने रहते हैं? क्या यह मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सहमति के बिना ऐसा हो सकता है?

 

श्री भाटिया ने कहा कि इंडी गठबंधन में सभी नेता भ्रष्ट हैं। 2जी घोटाले में लिप्त डीएमके नेता . राजा ने जनता की मेहनत की कमाई को लूटा है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंस रद्द किए गए है। देश के संसाधनों के साथ छेड़छाड़ करके भाई-भतीजावाद की राजनीति की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी कोर्ट में अपील लंबित है लेकिन देश की जनता को विश्वास है कि दोषियों को सजा मिलेगी और गिरफ़्तारी भी होगी। श्री भाटिया ने बताया कि बालू तस्करी मामले में ₹4600करोड़ का नुकसान हुआ है और तमिलनाडु प्रदेशाध्यक्ष श्री अन्नामलाई ने भी इस मुद्दे को प्रखरता से उठाया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का मूलमंत्र बन गया है – परिवारवाद, भाई-भतीजावाद की सांठगांठ से अगर राजकीय कोष को घाटा होता है तो होने दें, लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार करके अपनी जेब भरनी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि डीएमके का मतलब आज धोखाधड़ी, मक्कारी और कमीशनखोरी है। 

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के पास देश को जोड़ने और विकास का विजन है, लेकिन इंडी गठबंधन देश को धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांटने का काम कर रही है। विपक्षी दल यह अच्छी तरह से जानते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु को गर्व का विषय मानते हैं, जैसा कि उनके द्वारा उपवास, अनुष्ठानों और राम मंदिर से संबंधित समारोहों के लिए क्षेत्र के दौरे के दौरान दक्षिण भारतीय संतों के संदर्भ से पता चलता है। नए संसद भवन में “सेंगोल” की स्थापना और काशी तमिल संगम इस बात का उदाहरण है कि कैसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दूरदर्शी नेतृत्व के साथ भौगोलिक सीमाओं के पार जाकर भाईचारे की भावना से देश की एकजुटता को मजबूत कर रहे हैं। इसके विपरीत, डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से की, फिर भी कांग्रेस ने उनकी निंदा नहीं की। इसी तरह कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने हिंदू धर्म की तुलना एक बीमारी से की, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष इस मामले पर बोलने में असमर्थ दिखाई दिए। कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने हिन्दु धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठाते हैं। यह प्रश्न इसलिए उठया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि बहुसंख्यकवाद खतरनाक है नहीं चलेगा। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि कांग्रेस को हिन्दू धर्म से इतनी नफरत क्यों है?

 

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने राष्ट्रीय जनता दल की नेता मीसा भारती पर हमला करते हुए कहा कि पांच बार के दोष सिद्ध व्यक्ति राजद नेता लालू यादव की बेटी मीसा भारती बयान देती हैं यदि उनकी सरकार आएगी, तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जेल भेजेंगी। श्री भाटिया ने कहा कि पहले तो ये होने वाला ही नहीं है, उनकी सरकार आएगी, लेकिन ऐसे बयान देना ही आपत्तिजनक है, क्योंकि श्री नरेन्द्र मोदी जी 22 साल देश के संवैधानिक पद पर रहे हैं, जिसमें 12 साल मुख्यमंत्री और 10 साल देश के प्रधानमंत्री। भारत की जनता श्री नरेन्द्र मोदी को अपना पूज्यनीय व अभिभावक मानती है। गंगाजल जैसे पवित्र व्यक्ति के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना विपक्ष की निराशा और बौखलाहट दर्शाता है। जब 4 जून को लोकसभा के नतीजें आएंगे, तो इन बौखलाए हुए विपक्षी नेताओं को जनता करारा जवाब देगी और 30 सीट के नीचे पूरा विपक्ष सिमट कर रह जाएगा।

 

***************************

To Write Comment Please लॉगिन