BJP press release on 11.03.2020


11-03-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र के आधार पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी बात रखने और संगठन के विकास में योगदान देने का अवसर मिलता है.

*******************

राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी, दोनों की स्थापना और पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने में  अपना अहम योगदान दिया। राजमाता जी हम सभी के आदर्श और दृष्टि एवं दिशा देने वाली नेता रही हैं.

*******************

आज हमारे लिए खुशी की बात है कि राजमाता जी के पौत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.

*******************

ज्योतिरादित्य जी की नेतृत्व क्षमता से हम सभी अवगत हैं और वे भाजपा परिवार के ही सदस्य हैं क्योंकि ज्योतिरादित्य जी के पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी ने भी अपनी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनसंघ से ही की थी.

*******************

श्री सिंधिया ने कहा कि देश के इतिहास में शायद किसी को भी इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला जितना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मिला है और एक बार नहीं, लगातार दो बार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारी जनादेश मिला है. उनके अंदर कार्य करने की अद्भुत क्षमता है और उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में मजबूत किया है.

*******************

श्री सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए. राजनीति उस लक्ष्य की पूर्ति का माध्यम होना चाहिए. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने वो आधार दिया जहां से राष्ट्रसेवा और जनसेवा की जा सकती है.

*******************

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी. साथ ही, उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के आरोप भी लगाए।

*******************

श्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी. लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए.

*******************

चाहे वो किसानों की कर्जमाफी की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है. 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की बात कही गई लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं हैं. श्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान में, मध्य प्रदेश में तबादला और भ्रष्टाचार का उद्योग चल रहा है.

*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी का स्मरण करते हुए कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी, दोनों की स्थापना और  पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने में  अपना अहम योगदान दिया। राजमाता जी हम सभी के आदर्श और दृष्टि एवं दिशा देने वाली नेता रही हैं. आज हमारे लिए खुशी की बात है कि राजमाता जी के पौत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. मैं अपनी और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत करता हूँ.  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ज्योतिरादित्य जी की नेतृत्व क्षमता से हम सभी अवगत हैं और वे भाजपा परिवार के ही सदस्य हैं क्योंकि ज्योतिरादित्य जी के पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी ने भी अपनी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनसंघ से ही की थी. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र के आधार पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी बात रखने और संगठन के विकास में योगदान देने का अवसर मिलता है.

इस अवसर पर, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी. साथ ही, उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के आरोप भी लगाए।

श्री सिंधिया ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसे मौके आते है जो जीवन बदल देते हैं. मेरे जीवन में दो ऐसे मौके आए. पहला मौका 30 सितंबर 2001 को आया जब मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया. दूसरी तारीख 10 मार्च 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी, जहां जीवन में नई परिकल्पना और नया मोड़ का सामने करने का फैसला लिया. मैंने सदैव माना है कि हमारा लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए. राजनीति उस लक्ष्य की पूर्ति का माध्यम होना चाहिए. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने वो आधार दिया जहां से राष्ट्रसेवा और जनसेवा की जा सकती है.

श्री सिंधिया ने अपने कांग्रेस छोड़ने की तीन वजहें बताईं- पहला ये कि कांग्रेस पार्टी वास्तविकता से इंकार कर रही है. दूसरा, कांग्रेस में नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही है और तीसरा ये कि 18 महीने में मध्य प्रदेश को लेकर जो सपने देखे थे वे पूरी तरह से बिखर गए हैं.

श्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी. लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों की कर्जमाफी की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है. 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की बात कही गई लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं हैं. श्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान में, मध्य प्रदेश में तबादला और भ्रष्टाचार का उद्योग चल रहा है.

श्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के इतिहास में शायद किसी को भी इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला जितना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मिला है और एक बार नहीं, लगातार दो बार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारी जनादेश मिला है. उनके अंदर कार्य करने की अद्भुत क्षमता है और उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में मजबूत किया है.


(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन