BJP Press release on the appeal of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi to the eminent personalities to ensure the participation of the people in the upcoming Lok Sabha election 2019


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
13-03-2019
Press Release

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की देश के विशिष्ट जनों से देशवासियों की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

लोकतंत्र की इस महान परंपरा को और मजबूती देने के लिए मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें: नरेन्द्र मोदी

***************

मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं। हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा: नरेन्द्र मोदी

***************

मतदान हमारे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है। हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है। अधिक से अधिक मतदान का मतलब है, एक मजबूत लोकतंत्र और एक मजबूत लोकतंत्र से ही विकसित भारत बनेगा: नरेन्द्र मोदी

***************

आइये, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों। विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए। हमें अपने जीवन में ऐसा पछतावा न करना पड़े, इसके लिए वोट अवश्य दें: नरेन्द्र मोदी

***************

मुझे विश्वास है कि जिन युवाओं को वोट देने का अधिकार है और अब तक खुद को रजिस्टर नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द ऐसा करेंगे और हमारे महान लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे: नरेन्द्र मोदी

***************

अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से कर लें। आने वाले दिनों की योजना इस तरह बनाएं कि आप मतदान के दिन वोट डालने के लिए उपलब्ध हों। आपका एक वोट राष्ट्र का भविष्य तय करेगा, इसलिए जरूरत पड़े तो वोट डालने के लिए छुट्टी भी लें: नरेन्द्र मोदी

***************

आप अपने परिवार के सदस्यों और साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जरूरत पड़े तो मतदान के दिन वोट देने के लिए उन्हें साथ लेकर जाएं: नरेन्द्र मोदी

***************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फिर ब्लॉग और सोशल मीडिया के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव 2019 के लिए देश के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के लिए चार अनुरोध किये। उन्होंने देश के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत की हस्तियों से मतदान करने और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री जी ने न केवल अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं से अपील की, बल्कि एक के बाद एक, कई ट्वीट करते हुए राहुल गांधी, मायावती, ममता बनर्जी, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडु समेत विरोधी पार्टी के नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट नागरिकों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए औरों को प्रेरित करने का अनुरोध किया।

 

प्रधानमंत्री ने ब्लॉग में लिखा कि मतदान हमारे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है। हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है। मताधिकार का प्रयोग कर हम देश के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आइये, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों। विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में ऐसा पछतावा न करना पड़े, इसके लिए वोट अवश्य दें।

 

श्री मोदी ने देशवासियों से लोकतंत्र के महोत्सव को सफल बनाने के लिए चार अनुरोध किये:

 

  1. आज ही रजिस्टर करें : वोटर कार्ड होना हर एक के लिए गर्व का विषय हो। अगर आपने अपने आपको वोटर के रूप में रजिस्टर नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें। आप www.nvsp.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने पोलिंग स्टेशन के BLOs यानि बूथ लेवल ऑफिसर से या फिर मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिन युवाओं को वोट देने का अधिकार है और अब तक खुद को रजिस्टर नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द ऐसा करेंगे और हमारे महान लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे।

 

  1. अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से कर लें: समय रहते एक बार फिर से मतदाता सूची को देखें और ये जांच लें कि उसमें आपका नाम दर्ज है या नहीं। अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो संबंधित कर्मचारी को इसके बारे में बताएं। अगर आपने अपना घर बदला है तो ये सुनिश्चित करें कि जहां आप रहने गए हैं, वहां की मतदाता सूची में आपका नाम हो।

 

  1. अपने कार्यक्रम सोच समझ कर तय करें: आने वाले दिनों की योजना इस तरह बनाएं कि आप मतदान के दिन वोट डालने के लिए उपलब्ध हों। अगर आपके वोट डालने की जगह और आपके काम करने की जगह अलग-अलग है तो वोट डालने के लिए आप जा पाएं, यह अभी से सुनिश्चित करें। आपका एक वोट राष्ट्र का भविष्य तय करेगा, इसलिए जरूरत पड़े तो वोट डालने के लिए छुट्टी भी लें।

 

  1. दूसरों को भी प्रेरित करें: आप अपने परिवार के सदस्यों और साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जरूरत पड़े तो मतदान के दिन वोट देने के लिए उन्हें साथ लेकर जाएं। अधिक से अधिक मतदान का मतलब है, एक मजबूत लोकतंत्र और एक मजबूत लोकतंत्र से ही विकसित भारत बनेगा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देश में पिछले कुछ चुनावों में रिकॉर्ड मतदान देखा है। लोकतंत्र की इस महान परंपरा को और मजबूती देने के लिए मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं। हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, नवीन पटनायक, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे को टैग किया और उनसे देशवासियों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हेमंता बिस्वशर्मा, कोनराड संगमा नेफ्यू रियो से भी भारी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर दीदी, सचिन तेंदुलकर और ए. आर. रहमान कुछ कहते हैं, तो सारा राष्ट्र ध्यान देता है! मैं विनम्रतापूर्वक इन उल्लेखनीय व्यक्तित्वों से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के चुनावों में अधिक नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। एक वोट लोगों की आवाज सुने जाने का एक सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है।

 

श्री मोदी ने फिल्म कलाकार मोहनलाल, नागार्जुन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, मनोज वाजपेयी, शंकर महादेवन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा से भी भारी मतदान सुनिश्चित करने के लिए आगे आने की अपील की। सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि यह समय आपको अपने अंदाज में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का है ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें। साथ ही, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, 'थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट स्टोरी बनाइए।' श्री अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने अपील की कि आप अपनी रचनात्मक गतिविधियों से मतदान के लिए लोगों में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने शंकर महादेवन और मनोज वाजपेयी से भी सहयोग की अपील की।

 

देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलारी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि आप लोगों ने क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए है, अब समय है कि आप 130 करोड़ देशवासियों को जागरुक करें ताकि मतदान का बेहतरीन रिकॉर्ड बन सके। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, वी वी एस लक्ष्मण और वीरेन्द्र सहवाग से भी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने देश के प्रसिद्ध बैडमिन्टन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पी. वी. संधू और किदाम्बी श्रीकांत से भी लोगों को जागरुक करने की अपील की।   

 

श्री मोदी ने प्रसिद्ध रेसलर बजरंग पुनिया, नीरज चोपड़ा, योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार और फोगट बहनों गीता फोगट, बबीता फोगट, रितु फोगट, विनेश फोगट से भी लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।

 

प्रधानमंत्री जी ने मीडिया जगत से भी लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की अपील की। दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्ता, इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी और नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी को टैग करते हुए श्री मोदी ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लोगों के दिमाग पर भी इसका खासा प्रभाव है। ऐसे में मैं आपसे अपील करता हूं कि अधिक से अधिक पंजीकरण और मतदान के लिए लोगों को जागरुक करें। उन्होंने इंडिया टीवी के प्रधान संपादक और चेयरमैन श्री रजत शर्मा, राज्य सभा सांसद श्री सुभाष चंद्रा और टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के मैनिजिंग डायरेक्टर विनीत जैन और रिपब्लिक टीवी टीम को भी टैग करते हुए अपील की। उन्होंने दैनिक मातृभूमि और दैनिक थांती से भी लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश, PTI नूज एजेंसी सहित टीवी एंकर नविका कुमार, प्रसन्ना विश्वनाथन, रुबिया लियाकत, अंजना ओम कश्यप, सुधीर चौधरी और राहुल कंवल से भी मतदान के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की।

 

देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी से भी निवेदन करते हुए ट्वीट किया कि आप बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने के लिए लोगों से अपील करें। श्री प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा, आनंद महिन्द्रा, आशीष चौहान, कैलाश सत्यार्थी, किरन बेदी, सुदर्शन पटनायक से भी मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं मतदाता जागरूकता बढ़ाने और लोकतंत्र के लिए समाज की शक्ति का दोहन करने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, NCC, NSS, नेहरू युवा केंद्र और ब्रह्माकुमारी संस्था से भी अपील करता हूँ।

 

प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक गुरुओं श्री श्री रविशंकर जी, सद्गुरु जी और योगी बाबा रामदेव जी से भी अपील करते हुए कहा कि धर्मगुरु अपने कृतित्व और संदेशों से लोगों को सद्कार्यों के लिए प्रेरित करते रहते हैं। अतः, मैं आपसे भी मतदाताओं को जागरुक करने की अपील करता हूँ।

 

Blog Links:

 

Hindi: https://www.narendramodi.in/hi/four-requests-for-a-democracy-543992  

English: https://www.narendramodi.in/four-requests-for-a-democracy-543992

 

Tweet Links:

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1105687403770068992

https://twitter.com/narendramodi/status/1105687535546716160

https://twitter.com/narendramodi/status/1105688325829132288

https://twitter.com/narendramodi/status/1105688579408363521

https://twitter.com/narendramodi/status/1105688915074301954

https://twitter.com/narendramodi/status/1105689147128406016

https://twitter.com/narendramodi/status/1105689599358177280

https://twitter.com/narendramodi/status/1105689849670053888

https://twitter.com/narendramodi/status/1105690213379129344

https://twitter.com/narendramodi/status/1105690608746811392

https://twitter.com/narendramodi/status/1105691956661964800

https://twitter.com/narendramodi/status/1105693632265445376

https://twitter.com/narendramodi/status/1105695021511118848

https://twitter.com/narendramodi/status/1105695243473747968

https://twitter.com/narendramodi/status/1105696140631121920

https://twitter.com/narendramodi/status/1105696364447584257

https://twitter.com/narendramodi/status/1105697104884834304

https://twitter.com/narendramodi/status/1105697328491573248

https://twitter.com/narendramodi/status/1105697519672180736

https://twitter.com/narendramodi/status/1105697700316700672

https://twitter.com/narendramodi/status/1105698056626941952

https://twitter.com/narendramodi/status/1105698213703626753

https://twitter.com/narendramodi/status/1105698451189391360

https://twitter.com/narendramodi/status/1105698661672062977

https://twitter.com/narendramodi/status/1105698976626544640

https://twitter.com/narendramodi/status/1105699173561704449

https://twitter.com/narendramodi/status/1105701269379973120

https://twitter.com/narendramodi/status/1105702656553689088

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन