BJP press release on COVID19 on 09.04.2020


09-04-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से COVID-19 के संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज दिन में पांच अलग-अलग बैठकें कर देश के साउथ जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन और सेन्ट्रल जोन के राज्यों के प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ ऑडियो कांफ्रेंस के जरिये चर्चा की और पार्टी द्वारा कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए उठाये गए राहत कार्यों की समीक्षा की। इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित रहे।

***********************

ऑडियो कांफ्रेंस के जरिये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, पुदुच्चेरी (पहली बैठक), महाराष्ट्र, मुंबई, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नागर हवेली (दूसरी बैठक), राजस्थान, गुजरात (तीसरी बैठक), जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली (चौथी बैठक) और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ (पांचवीं बैठक) के पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की।

***********************

श्री नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गए पंच-आग्रह को पूरा करने के संदर्भ में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे #FeedTheNeedy, फेस कवर के निर्माण उपयोग को बढ़ाने, PM-CARES में 40 लोगों से योगदान कराने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने समेत जनहित कार्यक्रमों की समीक्षा की इनको तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

***********************

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट की इस घड़ी में हमें देश के हर नागरिक एवं कोरोना वॉरियर्स की चिंता करनी है और उनकी सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग करते हुए हर संभव कदम उठाने हैं

***********************

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व दृढ़ता से नेतृत्व कर रहे हैं। "वसुधैव कुटुंबकम" का सिद्धांत भारतीय संस्कृति का मूल है और संकट की इस घड़ी में विश्व के अन्य राष्ट्रों के लिए मदद का हाथ बढ़ा कर आदरणीय मोदी जी इस अवधारणा को आगे ले जा रहे हैं। पूरा विश्व आशा भरी नजरों से उनकी ओर देख रहा है।

***********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर उत्तराखंड की 60 वर्षीया श्रीमती देवकी भंडारी ने अपने जीवन भर की कमाईपीएम केयर्सफंड में दान देकर एक नया मानदंड स्थापित किया है। PM CARES फंड में दान देने वाले ऐसे कर्मवीरों पर पूरे देश को गर्व है।

     ***********************

श्री नड्डा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम कमजोर नहीं पड़ सकते। हमारे प्रधानमंत्री जी  COVID-19 को ख़त्म करने के लिए 11 कोर टीम के साथ मिल कर दिन-रात काम कर रहे हैं जिसे कोरोना वॉरियर्स अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। हम माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में COVID-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को जीत कर रहेंगे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनता को और जागरुक करें और उन्हें कोरोना के संदर्भ में दिए गए हर दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

***********************

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन