BJP press release on COVID19 on 29.03.2020


29-03-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना के संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज ओड़िशा, झारखंड, केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों, संगठन महामंत्रियों, पार्टी पदाधिक्रारियों, सांसदों, विधायकों एवं जिला अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को और धार देने की अपील की। कार्यक्रम में में पार्टी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे

*********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम-केयर्स फंड बनाने और लोगों से इसमें मदद देने की अपील का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपने एक माह का मानदेय/ वेतन पीएम-केयर्स फंड में दान करेंगे। उन्होंने आम-जन से भी इसमें सहयोग की अपील की। पार्टी के सभी सांसद भी अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये केंद्रीय राहत कोष में देंगे

*********************

श्री नड्डा नेमन की बात' कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई अपील का उल्लेख करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश को इस विपरीत परिस्थिति से निकालने के लिए तथा देशवासियों के हौसले को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं। आइए इस समय हम सभी अपने नैतिक एवं सामाजिक कर्तव्यों का पालन करते हुए COVID-19 के खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

*********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश की जनता से भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अपील का अक्षरशः पालन करने की अपील की ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ने पाए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों के खाने-पीने के लिए भरपूर व्यवस्था की है, इसलिए पलायन कर रहे लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने संबंधित राज्यों की पार्टी इकाई से इस दिशा में तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए

*********************

भाजपा अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की अपील करें ताकि लॉकडाउन की व्यवस्था बिगड़े अन्यथा इतने बड़े पैमाने पर मूवमेंट से कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में काफी कठिनाई आएगी

*********************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ताओं द्वारा देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक खाना पहुंचाने के पार्टी के सबसे बड़े अभियान की प्रगति की समीक्षा की और भाजपा के प्रदेश कार्यालयों के कोरोना टोल फ्री के माध्यम से अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने की अपील की

*********************

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयुष सेक्टर के चिकित्सकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है और #YogaAtHome को बल देने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की है। हमें भी संकट की इस घड़ी में अच्छे स्वास्थ्य के लिए #YogaAtHome मुहिम से जुड़ना चाहिए

*********************

श्री नड्डा ने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार द्वारा उठाये गए गए क़दमों एवं जनता के सहयोग से हम जल्द ही कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई को जीत लेंगे। श्री नड्डा प्रत्येक दिन सायं 7 बजे जनता-जनार्दन की सेवा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों की प्रगति की रोजाना समीक्षा कर रहे हैं

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन