BJP press release : Kargil "Vijay Diwas" programme


26-07-2019
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित कारगिलविजय दिवसकार्यक्रम के मुख्य बिंदु 

 

भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आज 1999 में भारत की पाकिस्तान पर जीत केकारगिल विजय दिवस' के उपलक्ष्य में वीर जवानों की शहादत के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

************

हमारे वीर जवान रोटी कमाने नहीं, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों और देश की सीमाओं की सुरक्षा का जूनून लेकर भारतीय सेना में शामिल होते हैं: राजनाथ सिंह

************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व केंद्र की भारतीय जनता पार्टी देश के वीर जवानों एवं उनके परिवार के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। हमारे हर निर्णय के केंद्रबिंदु में देश के जवानों का कल्याण है: राजनाथ सिंह

************

हमारी सरकार कारगिल के वीर शहीदों और विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में लगे जवानों के माता-पिता को पत्र लिख कर जवानों की वीरता का सम्मान करेगी और पत्र में यह बतायेगी कि किस तरह वीर जवानों ने अपनी त्याग, तपस्या, बलिदान और बहादुरी से देश को सुरक्षित रखा है और देशवासियों को गौरवान्वित किया है: राजनाथ सिंह 

************

यह हमारी सरकार है, जिसने पहले कार्यकाल में एक साल में ही 40 वर्षों से लंबितवन रैंक, वन पेंशन (OROP)' को लागू किया और इसके अंतर्गत 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की: राजनाथ सिंह

************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है: जगत प्रकाश नड्डा   

************

हमारे जवानों की वीरता और शौर्य से तो दुश्मन के रूह कांपा करते हैं। दुर्गम पहाड़ियों में पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने वाले हमारे वीर जवानों का देश सदैव ऋणी रहेगा: जगत प्रकाश नड्डा

************

 

भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आज 1999 में भारत की पाकिस्तान पर जीत केकारगिल विजय दिवस' के उपलक्ष्य में वीर जवानों की शहादत के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ कई भूतपूर्व सैनिक और वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि हमारे वीर जवान रोटी कमाने नहीं, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों और देश की सीमाओं की सुरक्षा का जूनून लेकर भारतीय सेना में शामिल होते हैं। भारतवर्ष का इतिहास हमारे अमर जवानों की अदम्य वीरता, त्याग और बलिदान की कहानियों से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व केंद्र की भारतीय जनता पार्टी देश के वीर जवानों एवं उनके परिवार के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। हमारे हर निर्णय के केंद्रबिंदु में देश के जवानों का कल्याण है। उन्होंने कहा कि कारगिल में विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों में अभूतपूर्व बलिदान देकर जिस तरह से पाकिस्तान को खदेड़ा, उसका जितना भी सम्मान किया जाय, वह कम है। इससे पहले आज मैंने वॉर मेमोरियल जाकर अमर शहीदों को सलामी दी। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने सियाचिन ग्लेशियर पर अदम्य साहस दिखाया है। यहां की मुश्किल परिस्थितियों में पूरे साहस और उत्साह के साथ जवान देश की सुरक्षा करते हैं। उनके इस अटूट साहस और शक्ति को सलाम। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और जवानों को विशेष अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार है, जिसने पहले कार्यकाल में एक साल में ही 40 वर्षों से लंबितवन रैंक, वन पेंशन (OROP)' को लागू किया और इसके अंतर्गत 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की। विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर भी केन्द्रीय रक्षा मंत्री गए थे और सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि हमारे देश के जवानों ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है और जिस प्रकार से उन्होंने अपनी शहादत दी है, यह देश उन्हें कभी भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कारगिल के वीर शहीदों और विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में लगे जवानों के माता-पिता को पत्र लिख कर जवानों की वीरता का सम्मान करेगी और पत्र में यह बतायेगी कि किस तरह वीर जवानों ने अपनी त्याग, तपस्या, बलिदान और बहादुरी से देश को सुरक्षित रखा है और देशवासियों को गौरवान्वित किया है।  

 

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हमारे जवानों की वीरता और शौर्य से तो दुश्मन के रूह कांपा करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमने चार-चार लडाइयां लड़ी हैं लेकिन हर बार हमारे देश के बहादुर जवानों ने जो करिश्माई काम इन युद्धों के दौरान किया है, वह प्रतीक है हमारे जवानों की वीरता का, अदम्य साहस का और उनके बलिदान का। उन्होंने कहा कि दुर्गम पहाड़ियों में पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने वाले हमारे वीर जवानों का देश सदैव ऋणी रहेगा।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन