Condolence message by BJP National President Shri J.P. Nadda on the demise of CDS General Shri Bipin Rawat ji


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
08-12-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जारी शोक - संदेश

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दुखद एवं दिल को दहला देने वाले हेलीकॉप्टर हादसे और इसमें देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री विपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं चालक दल के सदस्यों के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 

श्री नड्डा ने अपने शोक संदेश में कहा कि मैं इस दुखद, हृदयविदारक और झकझोर कर रख देने वाले हादसे के समाचार से अत्यंत शोकाकुल, स्तब्ध और व्यथित हूँ। इस हादसे में श्री रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चालक दल के सदस्यों के निधन से पूरा देश गहरे शोक में डूबा हुआ है। यह समग्र राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है। पूरा राष्ट्र अपने नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मैं जनरल श्री विपिन रावत जी के परिजनों एवं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। मैं कठिन परिस्थितियों में देश के नायकों के असीम साहस और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूँ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारों को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

 

श्री बिपिन रावत जी ने दिसंबर, 1978 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई थी। वे 11 गोरखा राइफल्स में थे। उन्होंने नेफा इलाके में तैनाती के दौरान भी बटालियन की अगुवाई की थी। उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की भी अगुवाई की थी। 01 सितंबर 2016 को उन्होंने सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला था। 31 दिसंबर 2016 को वे देश के थल सेना प्रमुख बने थे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल सहित कई सम्मान मिले। वे 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बने थे।

 

इस दुखद हादसे में जनरल श्री बिपिन रावत, उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर श्री एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल श्री हरजिंदर सिंह, नायक श्री गुरसेवक सिंह, नायक श्री जितेंद्र कुमार, लांस नायक श्री विवेक कुमार, लांंस नायक श्री बी. साई तेजा और हवलदार श्री सतपाल भी काल-कवलित हो गए।

 

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन