Condolence Message : BJP National President Shri J.P. Nadda on the demise of Shri LaljiTandon


21-07-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जारी शोक संदेश

 

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्रद्धेय लालजी टंडन के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। वे एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी थे। मूल्य आधारित राजनीति के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे श्री टंडन हमेशा जनता के मुद्दों से जुड़े रहे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे।

 

बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री टंडन ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पार्षद के रूप में की थी। वे उत्तर प्रदेश विधान परिषद् में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष, तीन बार विधायक, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, लोक सभा सांसद और दो राज्यों बिहार एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे। उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना की लड़ाई में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी।

 

श्रद्धेय लालजी टंडन का पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा। सौम्य व्यक्तित्त्व, प्रखर समाजसेवी और जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले एक जुझारू नेता के रूप में श्रद्धेय टंडन जी सदैव याद किये जायेंगें। उनका निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। एक प्रभावी प्रशासक के रूप में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनका निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। जनता के प्रति उनका समर्पण सदैव हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

 

दुःख की इस घड़ी में मैं स्वयं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। साथ ही भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप् परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

 

Tweets:

 

https://twitter.com/JPNadda/status/1285416774813581312

************************

To Write Comment Please लॉगिन