Condolence message by Hon'ble Union Home Minister & BJP President Shri Amit Shah on the demise of former Union Minister Shri Ram Jethmalani.


08-09-2019
Press Release

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जारी शोक संदेश

 

भारत के सुविख्यात अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राम जेठमलानी जी के निधन से अत्यंत आहत हूँ. उनके निधन से हमने न केवल एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता बल्कि एक महान और जिंदादिल इंसान भी खोया है।

श्री राम जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री भी रहे। साल 2010 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना गया था। एक वकील होने के नाते राम जेठमलानी ने देश के कई बहुचर्चित केस भी लड़े हैं। राम जेठमलानी ने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया है. उनकी प्रतिभा, वाकपटुता, शक्तिशाली वकालत और कानून की समझ कानूनी पेशे में एक योग्य उदाहरण बनी रहेगी।

 

राम जेठमलानी जी का हमारे बीच से जाना सम्पूर्ण विधि क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. कानूनी मामलों पर उनकी अथाह जानकारी के लिए वे हमेशा याद किये जायेंगे। मैं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को इस गहरे आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. शांति शांति शांति!

************************

To Write Comment Please लॉगिन