HM Shri Amit Shah addresses public meeting in Chaibasa, Jharkhand


द्वारा श्री अमित शाह -
07-01-2023
Press Release

 

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा चाईबासा, झारखंड में आयोजित विजय संकल्प महारैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

झारखंड की जनता ने राज्य में सरकार बदलने का निश्चय कर लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के आशीर्वाद से सिंहभूम सहित पूरे झारखंड में कमल खिलेगा। जनता भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

*********************

झारखंड का मुख्यमंत्री तो आदिवासी है लेकिन यह सरकार आदिवासियों की विरोधी सरकार है। हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। इस सरकार के दौरान बिचौलिये, दलाल और आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले हावी हो गए हैं।

*********************

हेमंत सोरेन सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किये। ऐसा नहीं है कि हेमंत सोरेन सरकार ने कुछ नहीं किया - उसने भ्रष्टाचार किया, आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दी और जनजातीय महिलाओं की रक्षा की जगह अपनी वोट बैंक की राजनीति करना सुनिश्चित किया।

*********************

अवैध घुसपैठिये जनजातीय बच्चियों से जबरन शादी कर रहे हैं। उसके बाद उनकी जमीन ऐंठ रहे हैं। हेमंत सोरेन जी,  घुसपैठियों की इस हिमाकत को रोकिए। वोट बैंक की लालच, जनजातियों के हित से बड़ी नहीं हो सकती। आप तो आदिवासी होकर ये काम कर रहे हैं। यहाँ की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी।

*********************

हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, शिक्षा के नाम पर नौनिहालों को धोखा दिया और खतिहान नीति के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया। घुसपैठियों ने जिस तरह से आदिवासियों की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की है, हम उसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं।

*********************

चाईबासा क्षेत्र की बंदोबस्ती 1964 में हुई थी लेकिन हेमंत सोरेन सरकार कहती है कि 1932 के खतिहान के आधार पर नौकरी देंगे। इससे यहाँ के युवा नौकरी से वंचित रह जायेंगे। हेमंत सोरेन जी, आप  बंदोबस्ती में फेरबदल की जगह नौकरी की संख्या बढ़ाइए और यदि ऐसा नहीं कर सकते तो कुर्सी खाली कर दीजिये।

*********************

कांग्रेस की जब सरकार थी, तो वामपंथी उग्रवाद चरम पर था। 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। हमने एक ओर सबका साथ, सबका विकास की नीति पर विकास कार्यक्रमों को आगे बढाया तो वहीं दूसरी ओर कठोरता के साथ हथियारबंद समूहों के खिलाफ सघन अभियान चलाया।

*********************

2009 में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं की संख्या 2258 थीं जबकि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 500 से भी नीचे गई है। वामपंथी उग्रवाद अब समाप्ति की ओर जा रहा है। ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन चक्रबंधा ने वामपंथी उग्रवादियों की कमर तोड़कर रख दी।

*********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रपति पद पर बहन द्रौपदी मुर्मू जी को प्रतिष्ठित कर भारत के संविधान में एक नया इतिहास रचा है। कांग्रेस की सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए केवल 21,000 करोड़ रुपये का बजट था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ा कर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

*********************

जनजातीय क्षेत्रों में आवास के क्षेत्र में तीन गुना वृद्धि हुई है। लगभग 1.30 करोड़ आदिवासी घरों में पीने का पानी पुहंचाया गया है, 1.45 करोड़ घरों में शौचालय बनाये गये हैं और लगभग तीन करोड़ से अधिक जनजातीय किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।

*********************

कांग्रेस सरकार में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल की संख्या केवल 167 थी जो मोदी सरकार के 8 वर्षों में बढ़ कर 680 तक पहुँच गई है। यही बताता है कि भाजपा का जनजातीय कल्याण के लिए प्राथमिकताएं क्या हैं।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन अब आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जब तक हमारा लोकतंत्र रहेगा, भगवान बिरसा मुंडा को पूरा देश सम्मान के साथ याद करता रहेगा।

*********************

हेमंत सोरेन की सरकार की सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड  के सारे नॉर्म्स बदलकर इसमें एमपी-एमएलए-डीएमएफटी फंड बनाकर मनमाफिक खर्च किया। उसमें लूट-खसोट का कार्यक्रम चलाया।

*********************

झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत 90 लाख, आवास योजना में 14 लाख और उज्ज्वला योजना में 33 लाख लाभार्थी जोड़े गए। किसान सम्मान निधि में झारखंड के 27 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है जबकि यहाँ 40 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज ग्राउंड में विजय संकल्प महारैली से झारखंड चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद किया। मंच पर पहुँचने पर श्री शाह ने सबसे पहले भगवान् बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यहाँ के वीर विभूतियों और महान आदिवासी नेताओं को भी नमन किया। उनका जनजातीय पत्ता का टोपी, पत्ता का माला, प्रतीक चिन्ह समेत अन्य चीजें देकर स्वागत किया गया। उनके पहुंचने के साथ ही जय श्री राम के नारे से पूरा सभास्थल गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय मंत्री श्री राव साहब दानवे, भाजपा प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती आशा लाकड़ा एवं श्री हरीश त्रिवेदी सहित भाजपा के सांसद, विधायक और प्रदेश भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जनता का हुजूम उमड़ पड़ा था।

 

श्री शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोल्हान आंदोलनों का क्षेत्र रहा है। इस क्षेत्र ने देश की आजादी के लिए आगे बढ़ कर संघर्ष किया था। आज भी न केवल हो जनजाति के वीर हुतात्माओं को कोल्हान, बल्कि गुजरात समेत पूरा देश सम्मान के साथ याद करता है। कोल्हान की धरती इतनी समृद्ध है कि पूरे भारत की गरीबी यहां से मिटायी जा सकती है। जब झारखंड में पूर्ण बहुमत से हमारे रघुवर दास सरकार बनी तो इस क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, बिजली, अस्पताल - हर प्रकार के विकास कार्य शुरू किये गए लेकिन उसके बाद यहां एक ऐसी सरकार आयी, जिसने झारखंड को तबाह करके रख दिया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस संकल्प के साथ झारखंड का गठन किया था, उन संकल्पों को पूरा करने में हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से असफल रही है। इस राज्य का मुख्यमंत्री तो आदिवासी है लेकिन यह सरकार आदिवासियों की विरोधी सरकार है। इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। इस सरकार के दौरान बिचौलिये, दलाल और आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले हावी हो गए हैं। उघुसपैठियों से आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार की है लेकिन वे अपनी जिम्मेवारी से दूर भाग रहे हैं। हेमंत सोरेन अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। झारखंड की आदिवासी जनता उन्हें कभी भी माफ़ नहीं करेगी। इसका ट्रेलर 2024 के विधानसभा चुनाव में ही दिख जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, शिक्षा के नाम पर नौनिहालों को धोखा दिया और खतिहान नीति के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया। चाईबासा क्षेत्र की बंदोबस्ती 1964 में हुई थी लेकिन अब ये कहते हैं कि 1932 के खतिहान के आधार पर ही नौकरी देंगे। ऐसा होने से चाईबासा के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाएगी। मैं हेमंत सोरेन जी से कहना चाहता हूँ कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिये। आप बंदोबस्ती में फेरबदल की जगह नौकरी की संख्या बढ़ाइए और यदि आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो कुर्सी खाली कर दीजिये। हम ये काम करके दिखाएँगे। आदिवासी, गैर-आदिवासी, पिछड़ा, ये क्या लगा रखा है? क्यों आप झारखंड को बर्बाद करने पर तुले हो? हेमंत सोरेन जी, झारखंड के लोगों ने ही आपको मुख्यमंत्री बनाया और मुख्यमंत्री बनने के बाद आपने अपनी पूरी सरकार लुटेरों और दलालों के हाथ में दे दी। अवैध घुसपैठिये जनजातीय बच्चियों से जबरन शादी कर रहे हैं। उसके बाद उनकी जमीन ऐंठ रहे हैं। मैं आज हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी देने आया हूँ कि घुसपैठियों की इस हिमाकत को रोकिए, वर्ना झारखंड की जनता आपको कभी भी माफ नहीं करेगी। वोट बैंक की लालच, जनजातियों के हित से बड़ी नहीं हो सकती। आपने तो आदिवासी होकर ये काम किया है। आदिवासी माता-बहनों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है, आपके दिन समाप्त हो चुके हैं। झारखंड की जनता जाग चुकी है। आपके खिलाफ खड़ी हो गयी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी, तो वामपंथी उग्रवाद चरम पर था। 2014 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। हमने एक ओर सबका साथ, सबका विकास की नीति पर विकास कार्यक्रमों को आगे बढाया तो वहीं दूसरी ओर कठोरता के साथ हथियारबंद समूहों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। 2009 में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं की संख्या 2258 थीं जबकि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा घट कर 500 से कम रह गयीं हैं। वामपंथी उग्रवाद अब समाप्ति की ओर जा रहा है। लोहरदगा में हमने एक बहुत बड़ा संयुक्त अभियान चलाया। इसके तहत बूढ़ा पहाड़, बिहार का चक्रबंधा, भीमबंधा और वहां के दुर्गम क्षेत्रों में सीआरपीएफ ने एक निर्णायक जीत हासिल की। उसके साथ हमने वहां स्थायी कैंप भी लगाये। ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन चक्रबंधा ने वामपंथी उग्रवादियों की कमर तोड़कर रख दी।

 

श्री शाहने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान और अधिकार दिया। आजादी के 70 साल बाद तक एक भी जनजातीय व्यक्ति देश के राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंच पाया था। हमने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार की बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाने का कार्य किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रपति पद के लिए बहन द्रौपदी मुर्मू को चुनकर भारत के संविधान में एक नया इतिहास रचा। कांग्रेस की सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए केवल 21,000 करोड़ रुपये का बजट था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ा कर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है। जनजातीय क्षेत्रों में आवास के क्षेत्र में तीन गुना वृद्धि हुई है। लगभग 1.30 करोड़ आदिवासी घरों में पीने का पानी पुहंचाया गया है, 1.45 करोड़ घरों में शौचालय बनाये गये हैं और लगभग तीन करोड़ से अधिक जनजातीय किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों की संख्या केवल 167 थी जो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्षों में बढ़ कर 680 तक पहुँच गई है। यही बताता है कि भाजपा का जनजातीय कल्याण के लिए प्राथमिकताएं क्या हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन अब आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जब तक हमारा लोकतंत्र रहेगा, भगवान बिरसा मुंडा को पूरा देश सम्मान के साथ याद करता रहेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज मैं एक दुःख लेकर चाईबासा आया हूँ। खदान क्षेत्रों के लिए मोदी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) का गठन किया था। इसका उद्देश्य विस्थापित आदिवासियों को मदद पहुंचाना था। देश भर में लगभग 63,858 करोड़ रुपये डीएमएफ से आये। झारखंड में लगभग 8,301 करोड़ रुपये आये। जब तक झारखंड में भाजपा की रघुवर सरकार थी, तब तक सब कुछ ठीक चला। जैसे ही हेमंत सोरेन की सरकार आयी, उसने डीएमएफ के सारे नॉर्म्स बदलकर इसमें एमपी-एमएलए-डीएमएफटी फंड बनाकर मनमाफिक खर्च किया। उसमें लूट-खसोट का कार्यक्रम चलाया।

 

श्री शाह ने कहा कि घुसपैठियों ने जिस तरह से आदिवासियों की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की है, हम उसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए कई कार्य किये हैं। झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत 90 लाख से अधिक, आवास योजना में 14 लाख से अधिक और उज्ज्वला योजना 33 लाख लाभार्थी जोड़े गए। पीएम किसान सम्मान निधि में झारखंड के लगभग 27 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है और स्वच्छ भारत अभियान के तहत झारखंड में लगभग 40 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया। बाबा की नगरी देवघर में एम्स का निर्माण शुरू किया गया। देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ। इसके साथ-साथ टाटानगर के धालभूमगढ़ में भी एयरपोर्ट बन रहा है। पतरातू में पावर प्लांट का निर्माण कराया गया। पलामू, हजारीबाग, दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये गए। हेमंत भाई, आपने क्या किया, एक बार जनता को उसके बारे में बतायेंगे। जनता को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हेमंत सोरेन सरकार ने कुछ नहीं किया - उसने भ्रष्टाचार किया, आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दी और जनजातीय महिलाओं की रक्षा की जगह अपनी वोट बैंक की राजनीति करना सुनिश्चित किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैंने चाईबासा का मूड देखा है। मुझे पक्का भरोसा है कि 2024 में सिंहभूम सीट भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी। अमित शाह ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने खासतौर पर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और कोविड के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों पर बात की। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। इस बार झारखंड की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है। जनता के आशीर्वाद से सिंहभूम सीट पर कमल खिलायेंगे, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे और भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को बदलेंगे।

 

*********************************

To Write Comment Please लॉगिन