Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda's scathing attack on Arvind Kejriwal


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-08-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का अरविंद केजरीवाल की नकारात्मक एवं झूठ की राजनीति पर करारा प्रहार

 

केजरीवाल जी, आपकी सरकार में इतना बड़ा घोटाला हो गया, दिल्ली के राजस्व को इतना बड़ा नुकसान हो गया। आंकड़ों के साथ मीडिया में सारे तथ्य रख दिए गए तो फिर आप इधर-उधर की बातें क्यों कर रहे हो?

******************

तू इधर-उधर की बात मत कर, बस इतना बता कि कारवाँ लुटा तो लुटा क्यों? आप मुद्दे को भटका क्यों रहे हो? आप शराब घोटाले और आबकारी नीति पर जवाब क्यों नहीं देते?

******************

हर आरोपी पकड़े जाने पर यही बोलता है कि मैं पाक-साफ़ हूँ, बेगुनाह हूँ, ईमानदार हूँ। यदि आपने गुनाह नहीं किया है और इतने ही ईमानदार हैं तो अदालत में जाकर बताइये ! क्यों आपके मंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं?

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को अरविंद केजरीवाल की नकारात्मक एवं झूठ की राजनीति पर जम कर प्रहार किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल इधर-उधर की बात कर शराब घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने की विफल कोशिश कर रहे हैं। श्री नड्डा आज अगरतला, त्रिपुरा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहली बात तो यह है कि अभी तक अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति पर कोई जवाब दिया ही नहीं है। जब भी उनसे शराब घोटाले और उनकी आबकारी नीति को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वे कुछ अलग ही राग अलापने लगते हैं। केजरीवाल कभी बोलते हैं कि केंद्र सरकार उनके नेताओं को जेल में डालना चाहती है तो कभी बोलते हैं कि हमें परेशान किया जा रहा है तो कभी कुछ और बोलते हैं। अरे केजरीवाल जी, आपकी सरकार में इतना बड़ा घोटाला हो गया, दिल्ली के राजस्व को इतना बड़ा नुकसान हो गया। आंकड़ों के साथ मीडिया में सारे तथ्य रख दिए गए तो फिर आप इधर-उधर की बातें क्यों कर रहे हो? तू इधर-उधर की बात मत कर, बस इतना बता कि कारवाँ लुटा तो लुटा क्यों? आप मुद्दे को भटका क्यों रहे हो? आप शराब घोटाले और आबकारी नीति पर जवाब क्यों नहीं देते?

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी बात यह है कि भारत संविधान के हिसाब से चलता है। संविधान और अदालत से कोई ऊपर नहीं है। आप संविधान के हिसाब से क्यों नहीं चलते? भाजपा पर आरोप लगा देने से कि सब भाजपा करती है - ऐसा थोड़े ही न होता है। आप जांच एजेंसियों के प्रश्नों का उत्तर दीजिये। हर आरोपी पकड़े जाने पर यही बोलता है कि मैं पाक-साफ़ हूँ, मैं बेगुनाह हूँ, मैं ईमानदार हूँ। यदि आपने गुनाह नहीं किया है और इतने ही ईमानदार हैं तो अदालत में जाकर बताइये ! क्यों आपके मंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं?

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन