Media byte by BJP National General Secretary Shri Vinod Tawde


द्वारा श्री विनोद तावडे -
11-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े का प्रेस वक्तव्य

 

देश चाहता है कि आतंकवादी और इस देश पर हमला करने वाले दुश्मन मरे, लेकिन कांग्रेस समेत इंडी एलायंस की घटक पार्टियां देश के प्रधानमंत्री के लिए दुर्भावना रखती हैं और उनके लिए ‘मरने’ और ‘जेल में डालने’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं , जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। लोकसभा चुनाव में इंडी एलायंस की राजनीतिक स्तर निम्नता की सारी हदें पार कर दी है, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और घमंडिया एलायंस की घटक दलों से तीन सवाल पूछते हैं और उनसे जवाब की उम्मीद करते हैं, क्योंकि जनता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब उन्हें देना ही चाहिए है-

 

·       क्या आप आतंकवादियों को मारना चाहते हैं, या नहीं?

·       क्या आप भ्रष्टाचारियों को जेल में भेजना चाहते हैं, या नहीं?

·       क्या आप अपने बैंक के खातों की जानकारियां देना चाहते हैं, या नहीं?

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी छतीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव प्रचार में जनसभा करते हैं, तो ‘घमंडिया गठबंधन’ यानी ‘इंडी एलायंस’ के नेता देश एवं राजनितिक मुद्दों पर प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी या एनडीए पर राजनीतिक हमला करने बजाय “मोदी मरेगा’ जैसी शब्दों का प्रयोग करते हैं।

 

वहीं, आरजेडी नेता एवं लालू प्रसाद यादव की बिटिया मीसा भारती कहती हैं कि “हम मोदी को जेल में डालेंगे।“ जबकि, देश की जनता सुनना चाहती है कि आप जैसे भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे, या नहीं डालेंगे। इंडी एलायंस की चुनावी प्रचार इस स्तर पर आ गया है कि कोई मारने की बात करता है, तो कोई जेल में डालने की।  

 

हिंसक बोली का इस्तेमाल करते-करते इंडी एलायंस की पार्टियां चुनाव के दौरान हिंसा पर उतर आई है। केरल में भाजपा प्रत्याशी श्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमले किये जा रहें हैं। केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, सत्ता के सरक्षण में भ्रष्टाचार और हिंसा हो रहे हैं, मगर कांग्रेस और इंडी एलायंस के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

 

केरल की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लगभग 80 अघोषित बैंक खाते हैं, जिसकी संपत्ति का ब्यौरा छिपाया गया है, जिसकी जांच निर्वाचन आयोग को करनी चाहिए।

 

कांग्रेस, वामपंथी समेत इंडी एलायंस की पार्टियां लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 पार करने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके हर प्रयास में भाजपा और एनडीए की सीटें और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही हैं।

 

***************************

To Write Comment Please लॉगिन