प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंडी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित परिवर्तन रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य अंश


18-10-2016
Press Release

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंडी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित परिवर्तन रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य अंश

हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी: नरेन्द्र मोदी
**********
हिमाचल में ऐसा शायद ही कोई परिवार होगा जिसका लाल माँ भारती की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात न हो, यहाँ हर परिवार में राष्ट्र के लिए मर-मिटने वालों की पीढ़ियों की परम्परा रही है: नरेन्द्र मोदी
**********
परमवीर चक्र की सूची देखें तो पूरा हिमाचल आन-बान-शान के साथ सिर ऊँचाकर खड़ा नजर आता है, मैं सेना के वीर जवानों को नमन करता हूँ: नरेन्द्र मोदी
**********
आज पूरे देश में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है: नरेन्द्र मोदी
**********
सीमा पर खड़े सैनिक हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं: नरेन्द्र मोदी
**********
हमें जितना गौरव आज सेना में तैनात जवानों के लिए है, उतना ही उन सेनानिवृत्त सैनिकों के लिए भी है क्योंकि वे इस महान परंपरा को कायम रखते हुए नई पीढ़ी को ताकत देते आए हैं: नरेन्द्र मोदी
**********
सीमा की सुरक्षा में जो तैनात हैं, उनको सौ-सौ सलाम है तो सेवानिवृत्त होकर आए पूर्व सैनिकों को भी सौ-सौ सलाम है: नरेन्द्र मोदी
**********
लोकसभा चुनाव के वक्त मैंने यहीं रैली कर वन रैंक-वन पेंशन की बात की थी, आज मैं नतमस्तक होकर बड़े संतोष के साथ कह रहा हूं कि आपका जो हक था, उसे हमने पूरा करने का प्रयास किया है: नरेन्द्र मोदी
**********
केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार देश के लिए मर मिटने वालों की सरकार है: नरेन्द्र मोदी
**********
14वें वित्त आयोग में हिमाचल प्रदेश के लिए 21 हजार करोड़ रुपया आवंटित किया था जबकि हमारी सरकार आने के बाद 15वें वित्त आयोग ने यह राशि बढ़ाकर 72 हजार करोड़ रुपए कर दी है: नरेन्द्र मोदी
**********
मैं आशा करता हूँ, सरकार और अधिकारी हिमाचल की जनता की भलाई के लिए पाई-पाई का उपयोग करेंगें: नरेन्द्र मोदी
**********
हिमाचल में हमारे किसी मुख्यमंत्री ने पानी तो किसी ने सड़क के लिए खुद को खपा दिया और अब के मुख्यमंत्री ने अपने लिए न जाने क्या-क्या खपा दिया: नरेन्द्र मोदी
**********
हिमाचल में हमारे पहले मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी थे, उनकी पानी वाले मुख्यमंत्री के रूप में पहचान बन गई थी, जब धूमल जी की सरकार बनी तो उन्होंने गाँव-गाँव सड़क पहुंचाने का काम किया। अभी के मुख्यमंत्री की पहचान क्या है? मुझे बताना पड़ेगा?: नरेन्द्र मोदी
**********
हिमाचल की जनता हिमाचल सरकार से हिसाब जरूर मांगेगी: नरेन्द्र मोदी
**********
ज्यादातर सरकारों की पहचान एक-दो काम कर देने से होती है लेकिन आज केंद्र में एक ऐसी सरकार है जो प्रत्येक नागरिक के जीवन के हर क्षेत्र को स्पर्श करने का प्रयास करती है: नरेन्द्र मोदी
**********
लापरवाही की पराकाष्ठा के कारण सतलुज पर कोल डैम का यह प्रोजेक्ट 34 करोड़ रुपए से बढ़कर 2100 करोड़ रुपये का बन गया है: नरेन्द्र मोदी
**********
पिछले 10 वर्षों से राजनीतिक लापरवाही की शिकार भानूपुरी बिलासपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट पर भी केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद काम शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं: नरेन्द्र मोदी
**********
हिमाचल प्रदेश देश के छोटे राज्यों में विकास की नई ऊँचाइयों को पार करने की ताकत रखता है। हिमाचल प्रदेश में बिजली के साथ-साथ टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं: नरेन्द्र मोदी
**********
जब-जब भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल प्रदेश का शासन चलाने का मौका मिला, हमने काम किया: नरेन्द्र मोदी
**********
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के किसानों की भलाई के लिए समर्पित है: नरेन्द्र मोदी
**********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पड्डल मैदान, मंडी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने मैदान से सटे वल्लभ कॉलेज परिसर में 1732 मेगावाट क्षमता की तीन जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

अभूतपूर्व प्यार और आशीर्वाद के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोगों का दिल हिमालय जैसा बड़ा है। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद को आज छोटी काशी में सर झुकाने का अवसर मिला है, मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि जब श्री अटल बिहारी वाजपयी जी प्रधानमंत्री थे और श्री धूमल जी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तो मैं इन परियोजनाओं के शिलान्यास के समय भी संगठन प्रभारी होने के नाते मौजूद था, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि अटल जी ने जिस काम को आरम्भ किया था - आज मैं उसे हिमाचल प्रदेश को सौंप रहा हूँ। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अटल जी को बाहरी मानती ही नहीं थी और अटल जी भी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे। उन्होंने कहा कि मैं श्री अटल जी की दूरदृष्टि को नमन करता हूँ कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों के आर्थिक जीवन को बदलने की ताकत रखने वाली इन परियोजनाओं के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश के छोटे राज्यों में विकास की नई ऊँचाइयों को पार करने की ताकत रखता है।

स्वच्छता अभियान में मंडी के उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता के विषय में यहाँ की बहनों ने जो बीड़ा उठाया है और मंडी ने स्वच्छता अभियान में जो नाम रौशन किया है, मैं इसके लिए मंडी के सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा, उनकी टीम और यहाँ के नागरिकों का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने रैली में उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जब आप सभा से वापस जाएँ तो प्लास्टिक की बोतल छोड़कर मत जाएँ, कचरे को साफ़ करके जाएँ क्योंकि मंडी ने स्वच्छता के लिए बहुत बड़ा पैरामीटर तय किया, यहाँ आये सभी लोगों को इस अभियान में मदद करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऐसा शायद ही कोई परिवार होगा जिसका लाल माँ भारती की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात न हो। उन्होंने कहा कि यहाँ हर परिवार में राष्ट्र के लिए मर-मिटने वालों की पीढ़ियों की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र की सूची देखें तो पूरा हिमाचल आन-बान-शान के साथ सिर ऊँचाकर खड़ा नजर आता है, मैं सेना के वीर जवानों को नमन करता हूँ।

श्री मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फौज की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पर खड़े सैनिक हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश ने देखा कि भारत की सेना किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें जितना गौरव आज सेना में तैनात जवानों के लिए है, उतना ही उन सेनानिवृत्त सैनिकों के लिए भी है क्योंकि वे इस महान परंपरा को कायम रखते हुए नई पीढ़ी को ताकत देते आए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए आज जो सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं, उनको सौ-सौ सलाम है तो रिटायर होकर आए पूर्व सैनिकों को भी सौ-सौ सलाम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त मैंने यहीं रैली कर वन रैंक-वन पेंशन की बात की थी, आज मैं नतमस्तक होकर बड़े संतोष के साथ कह रहा हूं कि आपका जो हक था, उसे हमने पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व सैनिकों को केवल वादे ही मिलते थे लेकिन हमने इस वादे को पूरा करके दिखाया है जिसके लिए आप 40-40 साल से लड़ रहे थे, सरकारें आईं-गईं, बहुत वादे हुए, चुलबुले भाषण भी हुए, कुछ लोगों ने तो 200-500 करोड़ रुपये बजट में डालकर आपकी आँखों में धूल झोंकने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि ओ आर ओ पी की 5,500 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी जा चुकी है और अन्य किश्तें भी तय समय में दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार देश के लिए मर मिटने वालों की सरकार है।

श्री मोदी ने कहा कि मैंने थोड़ी देर पहले ही सतलुज नदी पर एसजेवीएनएल के 412 मेगावाट क्षमता के रामपुर पनविद्युत प्रोजेक्ट और एनटीपीसी के 800 मेगावाट के कोल डैम का लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि 1962 में रूस के साथ डैम बनाने का प्रोजेक्ट साइन हुआ था, कितनी सरकारें आईं-गईं लेकिन इसपर कुछ भी काम नहीं हुआ, जब केंद्र में अटल जी की सरकार आई तब जाकर इसपर काम आगे बढ़ा और आज यह पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि आज एनएचपीसी की 520 मेगावाट के पार्वती तृतीय प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ है, जबकि पार्वती I और पार्वती II के लिए अथक प्रयास जारी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ‘प्रगति’ के तहत योजनाओं की खुद मॉनिटरिंग करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मुझे और पीएमओ को पुराने प्रोजेक्ट्स और फाइलों को ढूँढने के लिए एक पुरातत्त्व विभाग चलाना पड़ेगा। कुछ प्रोजेक्ट्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे का एक प्रोजेक्ट था- नांगलबांध तलवाड़ा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 1981 में तय हुआ था, 35 सालों बाद मैंने इस प्रोजेक्ट की फाइलों को निकाला और उस पर काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही की पराकाष्ठा के कारण सतलुज पर कोल डैम का यह प्रोजेक्ट 34 करोड़ रुपए से बढ़कर 2100 करोड़ रुपये का बन गया है। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि यदि यह प्रोजेक्ट उस वक्त पूरा हो जाता तो इतने साल में कितना लाभ मिलता, आज 2100 करोड़ रुपये का बोझ उठाने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि इसी तरह भानूपुरी बिलासपुर रेल लाइन का प्रोजेक्ट भी खोदकर निकाला है जो दस वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था, चुनाव के लिए घोषणाएं तो कर दी गईं लेकिन जैसे ही चुनाव ख़त्म हुए तो योजनाओं को भुला दिया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना पर भी काम शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं।

श्री मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिजली के साथ-साथ टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल प्रदेश का शासन चलाने का मौका मिला, हमने काम किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमारे पहले मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी थे, उनकी पानी वाले मुख्यमंत्री के रूप में पहचान बन गई थी। उन्होंने कहा कि जब धूमल जी की सरकार बनी तो उन्होंने गाँव-गाँव सड़क पहुंचाने का काम किया। उन्होंने हिमाचल की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी के मुख्यमंत्री की पहचान क्या है? मुझे बताना पड़ेगा?....ये फर्क है।” उन्होंने कहा कि हमारे किसी मुख्यमंत्री ने पानी तो किसी ने सड़क के लिए खुद को खपा दिया और अब के मुख्यमंत्री ने अपने लिए न जाने क्या-क्या खपा दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्यादातर सरकारों की पहचान एक-दो काम कर देने से होती है लेकिन आज केंद्र में एक ऐसी सरकार है जो प्रत्येक नागरिक के जीवन के हर क्षेत्र को स्पर्श करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि गाँव के साथ रेल प्रोजेक्ट, शौचालय से विद्युत परियोजना तक हर काम का बीड़ा सरकार ने उठाया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने हिन्दुस्तान को ऊर्जा देने का काम किया है तो हिमाचल में ही ऊर्जा बचाने का भी काम हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचाने के लिए हमने एलईडी बल्ब के उपयोग का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लगभग 10 लाख लोगों ने एलईडी बल्ब को अपनाया है और इससे प्रतिदिन लगभग 95 लाख रुपये की बचत हुई है, यानी प्रति वर्ष लगभग 350 करोड़ रुपये की बचत। उन्होंने कहा कि काम कैसे किया जाता है, यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण की भी रक्षा होती है। जंगलों की रक्षा करने और जंगल के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए धूमल सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जब श्री प्रेम कुमार धूमल जी हिमाचल के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जंगलों में पेड़ लगाने की योजना शुरू की थी, गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने एक टीम इस योजना का अध्ययन करने भेजा था कि किस तरह हम अपने जंगलों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों को बचाने का हमने एक दूसरा बीड़ा भी उठाया है - अगले तीन साल में गरीब-से-गरीब परिवार को भी गैस कनेक्शन देने का।

श्री मोदी ने कहा कि धूमल जी चिंता कर रहे थे कि केंद्र सरकार इतना पैसा दे रही है तो वह हिमाचल सरकार से हिसाब भी मांगे। उन्होंने कहा कि हम ही क्यों, हिमाचल की जनता भी हिमाचल सरकार से हिसाब मांगेगी और मुझे विश्वास है कि वह जरूर मांगेगी। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग में हिमाचल प्रदेश के लिए 21 हजार करोड़ रुपया आवंटित किया था जबकि हमारी सरकार आने के बाद 15वें वित्त आयोग ने यह राशि बढ़ाकर 72 हजार करोड़ रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ, सरकार और अधिकारी हिमाचल की जनता की भलाई के लिए पाई-पाई का उपयोग करेंगें, यदि ऐसा संभव हो पाया तो राज्य के लोगों का जीवन बदल जाएगा, हिमाचल देने वाला राज्य बन जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के किसानों की भलाई के लिए समर्पित है। कोको-कोला से पैकेज्ड वाटर में 5% नेचुरल फ्रूट्स जूस मिलाने का समझौता हुआ है जिससे फल-उत्पादक किसानों को तुरंत एक बाजार मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कृषि प्राकृतिक आपदाओं से घिरी रहती है, इसलिए हमने किसानों की सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए ऐसी प्रधानमंत्री फसल बीमा शुरू की जिसे आजाद भारत में आज तक किसी ने सोचा नहीं था। उन्होंने कहा कि पूरे देश की सरकारों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राथमिकता दी है और इसपर काम तेज गति से शुरू की है लेकिन हिमाचल में इस योजना में गतिशीलता दिखाई नहीं देती। उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, हिमाचल सरकार को राज्य के किसानों को इस योजना से फायदा उठाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसलों की रक्षा के लिए और किसानों के लाभ के लिए हम फ़ूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन, ई-मंडी इत्यादि पर विशेष बल देते हुए चीजों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन