Press byte of BJP National General Secretary Shri Tarun Chugh


द्वारा श्री तरुण चुघ -
10-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ की मीडिया बाइट  

 

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पीड़ित असहाय, अत्याचार सह रही महिलाओं की बहुत बड़ी जीत हुई है और तानाशाह बनी ममता बनर्जी की शेख शाहजहाँ जैसे अपराधी को संरक्षण देने वाली सरकार का असली चेहरा सामने आया है

 

कलकत्ता हाई कोर्ट सीबीआई की जांच की मॉनीटरिंग करेगा। हाई कोर्ट ने महिलाओं के खिलाफ कथित अपराध और भूमि पर कब्जे के मामलों की जांच के लिए सीबीआई से कराने का आदेश स्वागतयोग्य है।

 

कलकत्ता से लेकर दिल्ली तक टीएमसी की पूरी सरकार व पार्टी पीड़ित महिलाओं को इन्साफ दिलाने के बजाय अपराधी शेख शाहजहाँ को बचाने व महिमामंडित करने में लगी हुई है

 

दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया जाता है और अपराधियों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता आतंकवादियों के मरने पर आंसू बहाने वाले और आतंकियों की सजा माफी पर रात में अदालत का दरवाजा खटखटाने वाले ह्यूमन राइट्स के चैम्पियन लोगों ने इस पर एक शब्द नहीं बोला

 

अब तक न तो कांग्रेस पार्टी और न ही घमंडिया गठबंधन के किसी भी दल के नेता ने संदेशखाली की घटना पर कुछ नहीं बोला “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा के भी मुंह से एक शब्द नहीं निकला

 

भूपतिनगर में अपराधियों पर कार्रवाई के बजाय NIA की टीम पर FIR करने की ममता बनर्जी सरकार की साजिश का कलकत्ता हाईकोर्ट ने पर्दाफ़ाश किया है और ममता बनर्जी सरकार की कार्रवाई की अन्यंत निंदनीय है

 

कलकत्ता हाईकोर्ट ने NIA के मामले में तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी ममता बनर्जी सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें फिलहाल NIA अधिकारियों को गिरफ्तार ना करने का निर्देश दिया है।

 

दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे ने आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार की पोल को खोल दिया है। पूरी आम आदमी पार्टी माफिया की तरह उगाही करती है और गोवा चुनाव में कैसे खर्च करती है, यह अब स्पष्ट हो गया है।

 

राजकुमार आनंद के इस्तीफे यह बताता है कि आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री को अपने ही पार्टी में घुटन महसूस हो रही है, क्योंकि भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाकर केजरीवाल के नेतृत्व में जिस तरह का काम किया गया है, उससे आम आदमी पार्टी से कई लोगों का मन टूट गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग नई सुबह और परिवर्तन के नाम पर राजनीति में आए थे, वे स्वयं 'भ्रष्टाचार की जननी' बन गए हैं।

**********************

To Write Comment Please लॉगिन