Press Byte of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


द्वारा श्री संबित पात्रा -
01-11-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेसबाइट के मुख्यबिन्दु

************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में दिए गए प्रेसबाईट में आम आदमी पार्टी को महाठग बताते हुए कहा कि जालसाजी और ठगी करने वाले व्यक्ति से आम आदमी पार्टी करोड़ों रुपए वसूलती है, ये लोग ठगों से ठगने वाले महाठग हैं।

 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को मनी लॉंन्ड्रिग केस में जेल में बंद ठग सुकेश  चंद्रशेखर ने 7 अक्टूबर 2022 को चिट्ठी लिख कर दावा किया है कि उसने आम आदमी पार्टी को 10 करोड़ रुपए बतौर प्रोटेक्शन मनी दिया। इसके अलावा दक्षिण भारत में बड़ा नेता बनाने एवं राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपए उन्होंने चंदा दिए।

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेसवार्ता करके दिल्ली में योग कराने की बात करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि केजरीवाल जी योग का एक ही आसन जानते हैं और वो है “भ्रष्ट आसन”। जब से केजरीवाल जी सरकार में आए हैं तब से एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा हो रहा है।

 

दिल्ली के एलजी को चिट्ठी लिखने वाले सुकेश चन्द्रशेखर के खिलाफ लगभग 15 एफआईआर दर्ज है, जिस पर क़ानूनी कार्रवाई चल रही है। सुकेश पर उगाही, फर्जीवाड़ा, जालसाजी जैसे कई मामलों में केस दर्ज है। ऐसे महान ठग सुकेश के मित्र और केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन भी आजकल उसी तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

 

दिल्ली के एलजी को सुकेश द्वारा लिखे चिट्ठी में ये बातें भी सामने आयी हैं कि सुकेश चंन्द्रशेखर और सत्येन्द्र जैन के बीच बहुत अच्छी मित्रता थी और सुकेश चन्द्रशेखर पर प्रोटेक्शन मनी और चंदा देने सहित अन्य बातों का सार्वजनिक नहीं करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। 

 

सुकेश चन्द्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि

·        वर्ष 2015 से सत्येन्द्र जैन हमारे घनिष्ठ मित्र हैं। उस समय आम आदमी पार्टी ने मुझसे वादा किया था कि हमें राज्यसभा सदस्य बनाएंगे।

·        दक्षिण भारत में हमें बहुत बड़े नेता के रूप में स्थापित एवं प्रतिस्थापित करेंगे। इसके लिए मैंने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपए दिए।

·        जब मैं जेल में बंद था, तब केजरीवाल सरकार के तत्कालीन जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन मुझसे मिलने के लिए कई बार तिहाड़ जेल आए थे।

·        तत्कालीन जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन के सचिव ने 2019 में मुझसे (सुकेश) कहा था कि जेल के अन्दर सुरक्षा के लिए उन्हें प्रोटेक्शन मनी चाहिए। सत्येन्द्र जैन को प्रोटेक्शन मनी देने पर जेल के अन्दर मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराई जायेंगी।

·        मैं हर महीने 2-2 करोड़ रुपए करके आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन को लगभग 10 करोड़ रुपए  दिए थे। 

·        सत्येन्द्र जैन ने डीजी, जेल के माध्यम से मुझे कई बार धमकी भी दिलवाए। 

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में कैसी सरकार चल रही है कि एक जेल के अन्दर और दूसरा जेल के बाहर क्राइम सिंडिकेट चला रहे हैं। सुकेश चन्द्रशेखर जेल के अन्दर क्राइम सिंडिकेट चला रहा था और आम आदमी पार्टी जेल के बाहर क्राइम सिंडिकेट चला रहे थे।

 

इस मामले का उजागर होने से स्पष्ट होता है कि चंद हफ्तों पहले अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को जो चिट्ठी लिखी थी, वो कितनी सार्थक थी। जो आम आदमी पार्टी भारतीय राजनीति का चाल, चरित्र और स्वरूप बदलने आयी थी, वह पार्टी स्वयं ठग पार्टी बनकर उभरी है। आम आदमी पार्टी भारतीय राजनीति का परिदृष्य बदलने के लिए जेल में बंद लोंगो से पैसा वसूलती है। 

 

अरविंद केजरीवाल के अनुसार सुकेश चन्द्रशेखर जैसे व्यक्ति से 10 करोड़ रुपए वसूली करने वाले व्यक्ति सत्येन्द्र जैन को भारत रत्न मिलना चाहिए। केजरीवाल भ्रष्टाचारी के घर में भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्ति को देश का सबसे बड़ा सम्मान देने की वकालत करते हैं। केजरीवाल की ऐसी बातें भारत के हर नागरिक के प्रति “असम्मान का भाव” दर्शाता है।  

 

आम आदमी पार्टी ठग के घर में ठगी करने वाला महाठग है। ये तो घोटालों का घोटाला करती हैं। केजरीवाल सरकार में शराब घोटाला हुआ है। इस मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उपर केस चल रहा है।

 

संभवतः कुछ दिनों में तिहाड़ जेल के अन्दर ये पंक्तियां सुनने को मिलेंगी कि जब मिल बैठेंगे तीन यार, गुंजेंगी तिहाड़ की दीवार, हमने मिलकर किया भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार। ये तीन यार कौन हैं, बताने की आवश्यकता नहीं क्योंकि मीडिया ने इसका खुलासा कर दिया है।

 

जब मीडिया ने सुकेश और सत्येन्द्र जैन मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा तो केजरीवाल ने मासूम चेहरा बनाकर कहा कि कौन! कौन सुकेश चन्द्रशेखर? सुकेश चन्द्रशेखर से 50 करोड़ रुपए लेकर केजरीवाल जी बोलते हैं कि कौन सुकेश चन्द्रशेखर?

 

जब से केजरीवाल जी सरकार में आए हैं, तब से एक के बाद एक उनके भ्रष्टाचार के नए-नए खुलासे हो रहे हैं। केजरीवाल जी योग के नाम पर भीख का कटोरा लेकर निकलने की बात करते है। सवाल उठता है कि भीख के कटोरा में अबकारी नीति और ठगी करने वालों से वसूले  करोड़ रूपए रखने के लिए जगह कहां होगी?  अरविंद केजरीवाल जी कटोरा नहीं बल्कि बोरियां बोलिए क्योंकि केजरीवाल जी बोरियां भरकर पैसे ले रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी आम जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. जनता जनार्दन सब जानती है. आने वाले दिनों में जनता जनार्दन उन्हें इसका जवाब देगी।

To Write Comment Please लॉगिन