Press Release by BJP Kisan Morcha


09-06-2022
Press Release

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2022-23 विपणन मौसम के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी देने पर करोड़ों किसानों की तरफ से धन्यवाद व साधुवाद दिया।

विदित है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने एवं उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित  कराने हेतु, 2022-23 विपणन मौसम की खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है विपणन मौसम 2022-23 के लिए खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोत्तरी, वर्ष 2018-19 के केंद्रीय बजट में एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत (सीओपी) के ऊपर कम से कम 50 प्रतिशत लाभ निर्धारित करने की उद्दघोषणा के अनुरूप हैं, जो कि किसानों के लिए किफायती निष्पक्ष पारिश्रमिक के लिए लक्षित हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि बाजरा, तूर, उडद, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन एवं मूंगफली की एमएसपी पर लाभ अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत से 50 प्रतिशत अधिक है जो कि क्रमशः 85%, 60%, 59%, 56%, 53% एवं 51% है ।

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष  व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने विगत 8 सालों में किसानों के हित में निरंतर किसान कल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाने का काम किया है श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में  किसानों की रबी और खरीफ फसलों के एमएसपी में निरंतर वृद्धि हुई ।

कैबिनेट का खरीफ फसलों पर MSP वृद्धि का  फैसला श्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता  एमएसपी था, है, और रहेगा की नीति पर खरा उतरता है।।

 

 (मनोज यादव)

मीडिया प्रभारी

किसान मोर्चा

To Write Comment Please लॉगिन