Press release by BJP Kisan Morcha


08-04-2022
Press Release

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

भाजपा किसान मोर्चा प्रेस विज्ञप्ति

 

भाजपा किसान मोर्चा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही किसान हितैषी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के निमित्त भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में प्रारंभ किए गए सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के  अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी के नेतृत्व में 10 अप्रैल को देशभर में जिला स्तर पर किसान सभा/सम्मेलन आयोजित करेगा।

 

जिला स्तर पर आयोजित किसान सभाओं में  यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई किसान हितैषी योजनाएं  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, नीम कोटेड यूरिया, स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, किसान रेल योजना, उड़ान योजना, मत्स्य संपदा योजना, जीरो बजट फार्मिंग आधारित नेचुरल फार्मिंग योजना जिन्होंने किसानों की आय को दोगुना करने में अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर जी के नेतृत्व में किसानों के जीवन को कायाकल्प करने वाली व उनके जीवन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली इन सभी योजनाओं को किसान सभा के माध्यम से 10 अप्रैल को जन जागृति कार्यक्रम जिला स्तर तक आयोजित करेगा एवं भाजपा किसान मोर्चा किसान हितेषी योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित करने का कार्य करेगा।

 

2014 के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में  गरीब, किसान, शोषित, वंचित अनुसूचित जाति,  जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन हो रहा है।

 

श्रधेय दीनदयाल उपाध्याय जी का दर्शन अंत्योदय अर्थात पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति का विकास हो, कल्याण हो। अंत्योदय का दर्शन भाजपा का प्रेरणा स्रोत है और इसी दर्शन को चरितार्थ करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच व लाभ पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े हुए व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य हेतु भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में देश, प्रदेश व जिला स्तर पर दिनांक 7 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर  जन जागृति कार्यक्रम  आयोजित किए जाएंगे।

 

विदित है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में *सामाजिक न्याय पखवाड़े* के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रभावी रूप से आयोजित किए जाएंगे

 

7 अप्रैल:- आयुष्मान भारत लाभार्थी धन्यवाद सम्मेलन

 

8 अप्रैल:- प्रधानमंत्री आवास योजना, गृह प्रवेश आउटरीच

 

9 अप्रैल:- हर घर नल से जल, नल पूजन कार्यक्रम

 

10 अप्रैल:- प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत *जिला स्तर पर किसान सम्मेलन* आयोजित किए जाएंगे।

 

11 अप्रैल:- ज्योतिबा फुले दिवस मनाया जाएगा।

 

12 अप्रैल:- मुफ्त कोविड-19 योजना के प्रति स्कूलों में जाकर के लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित होगा।

 

13 अप्रैल:- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर लाभार्थी कार्यक्रम

 

14 अप्रैल :-बाबा साहब अंबेडकर जी की जयंती पर विभिन्न सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

15 अप्रैल:- अनुसूचित जनजाति योजनाओं से संबंधित लाभार्थी कार्यक्रम।

 

16 अप्रैल:- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों से संबंधित कार्यक्रम।

 

17 अप्रैल:- वित्तीय समावेशन गौरव दिवस कार्यक्रम।

 

18 अप्रैल:- स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वच्छता सैनिकों का सम्मान।

 

19 अप्रैल:- बच्चों के पोषण को लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाली आंगनवाड़ी, आशा वर्कर को सम्मानित करने का कार्यक्रम ।

 

20 अप्रैल:- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने का कार्यक्रम।

 

 (मनोज यादव)

मीडिया प्रभारी

किसान मोर्चा

To Write Comment Please लॉगिन