Press release by BJP National Media Co-Head Shri Sanjay Mayukh


02-11-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख श्री संजय मयूख द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

सोनिया गाँधी द्वारा व्हाट्सअप जासूसी मामले में दिया गया बयान भ्रामक, झूठा और देश को गुमराह करने वाला है. भारतीय जनता पार्टी दुर्भावना से ग्रस्त इस तथ्यहीन बयान की कड़ी निंदा करती है

*************

सोनिया गाँधी को देश की जनता के सामने पहले इस तथ्य पर प्रकाश डालना चाहिए कि यूपीए के शासनकाल में 10 जनपथ में किसे पूर्व  राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी की जासूसी के लिए अधिकृत किया गया था जब वे कांग्रेस की तत्कालीन यूपीए सरकार में मंत्री थे

*************

सोनिया गाँधी को इस पर भी जवाब देना चाहिए कि आर्मी चीफ के पद पर रहते हुए श्री वी के सिंह की जासूसी कांग्रेस सरकार में किसने करवाई थी?

*************

ऐसा प्रतीत होता है कि सोनिया गाँधी शायद कांग्रेस की यूपीए सरकारों के समय साजिश के तहत हुई कई हस्तियों की जासूसी पर ही अपनी राय जाहिर कर रही हैं. कांग्रेस को झूठ और दुर्भावना की राजनीति से बाज आ जाना चाहिए

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गाँधी द्वारा तथाकथित व्हाट्सअप जासूसी मामले पर दिए गए तथ्यहीन बयान की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि सोनिया गाँधी का बयान भ्रामक, झूठा और देश को गुमराह करने वाला है. भारतीय जनता पार्टी दुर्भावना से ग्रस्त इस बयान की कड़ी निंदा करती है.

 

श्री नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोनिया गाँधी को देश की जनता के सामने पहले इस तथ्य पर प्रकाश डालना चाहिए कि यूपीए के शासनकाल में 10 जनपथ में किसे पूर्व  राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी की जासूसी के लिए अधिकृत किया गया था जब वे कांग्रेस की तत्कालीन यूपीए सरकार में मंत्री थे. इतना ही नहीं, सोनिया गाँधी को इस पर भी जवाब देना चाहिए कि आर्मी चीफ के पद पर रहते हुए श्री वी के सिंह की जासूसी कांग्रेस सरकार में किसने करवाई थी? ऐसा प्रतीत होता है कि सोनिया गाँधी शायद कांग्रेस की यूपीए सरकारों के समय साजिश के तहत हुई कई हस्तियों की जासूसी पर ही अपनी राय जाहिर कर रही हैं.

 

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को दुर्भावना की राजनीति से बाज आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वहाट्सअप जासूसी के इस मामले में सरकार का कोई लेना देना ही नहीं है. सरकार इस मामले में अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में कई कदम उठाये हैं जिसके बारे में पहले ही देश की जनता जानती है. किसी थर्ड पार्टी गतिविधियों को सीधे सरकार से जोड़ देना कांग्रेस पार्टी के वैचारिक दिवालियेपन को दिखाता है.

 

ज्ञात हो कि इस विषय में सरकार ने न केवल व्हाट्सअप से इसका जवाब माँगा है बल्कि ये भी पूछा है कि जासूसी की जानकारी सरकार को क्यों नहीं दी जबकि ये वाकया मई के महीने का ही है.

 

Tweet:

While the Govt has already clarified its stand on this issue, perhaps Mrs Gandhi could enlighten the nation about who at 10 Janpath authorised snooping on Shri Pranab Mukherjee when he was a minister in UPA & Gen VK Singh when he was the Army Chief!

 

Tweet Link: https://twitter.com/JPNadda/status/1190622518949924864

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन