Press release by BJP National Media Co-Head Shri Sanjay Mayukh


16-11-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख श्री संजय मयूख की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी ने राफेल मुद्दे पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के आलोक में आज देश भर में सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी से उनके झूठ के लिए माफीनामे की मांग की

******************

राफेल पर कांग्रेस के झूठ के खिलाफ देश के हर जिले में धरना-प्रदर्शन की शुरुआत कल ही दिल्ली से शुरू हुई थी और आज देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापक प्रदर्शन किया और राहुल गाँधी से माफी की मांग की

******************

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह ने भुबनेश्वर, ओड़िशा में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोला तो तो मुंबई महाराष्ट्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला

******************

पटना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल ने धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर कांग्रेस की पोल खोली तो लखनऊ में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधायक श्री सुरेश तिवारी और विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव ने पार्टी कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं के साथ विशाल प्रदर्शन किया

******************

जयपुर, शिमला, चंडीगढ़, वाराणसी से लेकर कोलकाता, भोपाल और तिरुअनंतपुरम तक भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ धरना दिया और राहुल गाँधी से माफी मांगने को कहा

******************

दिल्ली में कल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय गोयल ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी के झूठ को जनता के सामने उजागर किया था

******************

14 नवंबर 2019 को माननीय सर्वोच्च अदालत ने राफेल मुद्दे पर दायर सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया। इससे पहले दिसंबर 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को सही ठहराया था। इस निर्णय से एक बार पुनः यह स्पष्ट हुआ कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं

******************

 

भारतीय जनता पार्टी ने राफेल मुद्दे पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के आलोक में आज देश भर में सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी से उनके झूठ के लिए माफीनामे की मांग की।

 

राफेल पर कांग्रेस के झूठ के खिलाफ देश के हर जिले में धरना-प्रदर्शन की शुरुआत कल ही दिल्ली से शुरू हुई थी और आज देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापक प्रदर्शन किया और राहुल गाँधी से माफी की मांग की। 

 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह ने भुबनेश्वर, ओड़िशा में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोला तो तो मुंबई महाराष्ट्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला। पटना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल ने धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर कांग्रेस की पोल खोली तो लखनऊ में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधायक सुरेश तिवारी, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और महानगर एवं जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशाल प्रदर्शन किया। जयपुर में विशाल संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ धरना दिया और राहुल गाँधी से माफी मांगने को कहा। शिमला, चंडीगढ़, वाराणसी से लेकर कोलकाता, भोपाल और तिरुअनंतपुरम तक भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ धरना दिया और राहुल गाँधी से माफी मांगने को कहा। दिल्ली में कल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय गोयल ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी के झूठ को जनता के सामने उजागर किया था। 

 

राहुल गाँधी से माफी की मांग करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि देश के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस और राहुल गाँधी ने लगातार झूठ बोलते हुए देश के लोकप्रिय एवं ईमानदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया और विश्व पटल पर भारतवर्ष को बदनाम करने की शर्मनाक कोशिश की लेकिन माननीय सर्वोच्च अदालत का फैसला आने के बाद कांग्रेस का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है।

 

ज्ञात हो कि 14 नवंबर 2019 को माननीय सर्वोच्च अदालत ने राफेल मुद्दे पर दायर सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया। इससे पहले दिसंबर 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को सही ठहराया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने डील की निर्णय प्रक्रिया, कीमत और ऑफसेट पार्टनर के चुनाव की पूरी प्रक्रिया की पड़ताल की थी और स्पष्ट कहा था कि राफेल डील में कोई अनियमितता नहीं हुई है।  इस निर्णय से एक बार पुनः यह स्पष्ट हुआ कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन