Press release by BJP National Media Head, Shri Anil Baluni


24-03-2019
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

देश भर के  लगभग 200 से अधिक जगहों पर भारतीय जनता पार्टी ने आयोजित किया विशाल “विजय संकल्प” सभा

***********

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आगरा, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने गौतम बुद्ध नगर और रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हैदराबाद में किया “विजय संकल्प” सभा को संबोधित किया

***********

योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर एवं आगरा और श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में “विजय संकल्प” सभा में भाग लिया

***********

26 मार्च 2019 को भी देश भर में लगभग ढाई सौ स्थानों पर आयोजित की जायेगी “विजय संकल्प" सभा

***********

 

भारतीय जनता पार्टी ने आज देश भर में लगभग 200 से अधिक “विजय संकल्प” जन-सभाओं के माध्यम से लोक सभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की और देश की जनता एवं भारत के वीर जवानों का अपमान करने के लिए कांग्रेस एंड कंपनी पर कड़ा प्रहार किया। “विजय संकल्प" सभा 26 मार्च 2019 को भी देश भर के लगभग 250 से अधिक अन्य शहरों में आयोजित की जायेगी। विजय संकल्प सभा देश के सभी लोक सभा क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है।

 

“विजय संकल्प" सभाओं को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप-मुख्यमंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने देश भर में अलग-अलग जगह संबोधित किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आगरा, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने गौतम बुद्ध नगर, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हैदराबाद, श्री नितिन गडकरी ने नागपुर, श्री रवि शंकर प्रसाद ने पटना, श्री जे पी नड्डा ने संभल, श्री पीयूष गोयल ने बरेली, श्री प्रकाश जावड़ेकर ने भीलवाड़ा, श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कटक, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर, श्रीमती स्मृति ईरानी ने कानपुर, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर, श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर, और श्री विजय गोयल ने राजसमंद में “विजय संकल्प” सभाओं को संबोधित किया।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर और श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विजय संकल्प सभाओं को संबोधित किया।

 

इन "विजय संकल्प सभाओं" के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी एक ओर देश के सम्मान, स्वाभिमान और विकास को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को देश की जनता के सामने रख रही है, वहीं दूसरी ओर राहुल गाँधी एंड कंपनी द्वारा लगातार देश एवं देश की सेना का अपमान करने पर देश की सवा सौ करोड़ जनता को आगाह भी कर रही है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन