Press Release : BJP National Media Head Shri Anil Baluni


03-09-2019
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के व्यापक संपर्क एवं जनजागरण अभियान के तहत आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री जगमोहन मल्होत्रा से उनके निवास पर मुलाक़ात की

*************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर की जनता के जीवन-स्तर में उत्थान लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की चर्चा की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनोपयोगी कार्यों पर भी प्रकाश डाला

*************

ज्ञात हो कि धारा 370 के उन्मूलन की जानकारी देश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए और इस बदले हुए परिप्रेक्ष्य में देश के प्रत्येक नागरिक को जम्मू-कश्मीर की जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का बोध कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी ने 01 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क एवं जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने धारा 370 की समाप्ति और इससे जम्मू-कश्मीर के लिए खुलने वाले विकास के अनंत अवसर को रेखांकित करने के लिए भाजपा द्वारा चलाये जा रहे व्यापक संपर्क एवं जनजागरण अभियान के तहत आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री जगमोहन मल्होत्रा से उनके निवास स्थान 1, उमा शंकर दीक्षित मार्ग, चाणक्यपुरी (नई दिल्ली) में मुलाक़ात की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर की जनता के जीवन-स्तर में उत्थान लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की चर्चा की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनोपयोगी कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

 

ज्ञात हो कि धारा 370 के उन्मूलन की जानकारी देश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए और इस बदले हुए परिप्रेक्ष्य में देश के प्रत्येक नागरिक को जम्मू-कश्मीर की जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का बोध कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी ने 01 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क एवं जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

 

जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे एक माह तक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, केंद्र में वरिष्ठ मंत्री, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, राज्यों के बड़े नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण समाज जीवन के प्रमुख हस्तियों एवं प्रबुद्ध जनों से व्यक्तिगत मुलाक़ात कर धारा 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर में विकास की गति के तेज होने की चर्चा कर रहे हैं। 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन