Press release by BJP National Media Head Shri Anil Baluni regarding Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda ji's Himachal Pradesh pravas


द्वारा श्री अनिल बलूनी -
08-04-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के हिमाचल प्रदेश प्रवास के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी कल 09 अप्रैल 2022, शनिवार से चार दिन के महत्वपूर्ण विस्तृत प्रवास पर हिमाचल प्रदेश में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई सांगठनिक बैठकें करेंगे।

***************

पांच विधान सभाओं में हाल ही में हुए चुनाव और इनमें से चार राज्यों में भाजपा की हुई ऐतिहासिक विजय के बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह किसी भी राज्य में पहला प्रवास कार्यक्रम है।

***************

चार दिनों के विस्तृत प्रवास में श्री नड्डा 25 से अधिक जगहों का दौरा करेंगे और आम नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे। इन सभी जगहों पर स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सम्मान में अभिनंदन समारोह भी आयोजित किये जायेंगे।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन-जन से संपर्क का यह अभिनव प्रयास है जो भाजपा के आम जनता से निकट संबंध को दर्शाता है।

***************

श्री नड्डा 09 अप्रैल को प्रातः 10:40 बजे से शिमला में विधान सभा चौक से होटल पीटरहॉफ तक एक भव्य रोड शो करेंगे और पूर्वाह्न 11:10 बजे शिमला में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे।

***************

10 अप्रैल, रविवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी होटल पीटरहॉफ, शिमला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। वे अपराह्न 03:30 बजे बंदला स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे।

***************

श्री नड्डा 10 अप्रैल को दसेरन में बूथ बैठक करेंगे। वे टुटू, दाड़लाघाट, नम्होल, बंदला, सिहड़ा, कोठी चौक, घुमाणी और भगेड़ चौक में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे। इन सभी जगहों पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

***************

11 अप्रैल, सोमवार को भाजपा अध्यक्ष निचिल भटेड़ - मंदिर शेड, सलनू, मंदरीघाट, मझवाड़, हरलोग, हवाण पंचायत घर, तल्याणा, कुठेड़ा और मोरसिंघी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क करेंगे। इन सभी स्थलों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

***************

12 अप्रैल, मंगलवार को श्री नड्डा कोठीपुरा स्थित एम्स (AIIMS) जायेंगे और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वे इसके संबंध में यहाँ एक महतवपूर्ण बैठक भी करेंगे। झंडुता, कंदरौर, घाघस और रघुनाथपुरा में 12 अप्रैल को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत कार्यक्रम होगा।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी कल 09 अप्रैल 2022, शनिवार से चार दिन के महत्वपूर्ण विस्तृत प्रवास पर हिमाचल प्रदेश में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई सांगठनिक बैठकें करेंगे। पांच विधान सभाओं में हाल ही में हुए चुनाव और इनमें से चार राज्यों में भाजपा की हुई ऐतिहासिक विजय के बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह किसी भी राज्य में पहला प्रवास कार्यक्रम है। इन चार दिनों के विस्तृत प्रवास में श्री नड्डा 25 से अधिक जगहों का दौरा करेंगे और आम नागरिकों और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे। इन सभी जगहों पर स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सम्मान में अभिनंदन समारोह भी आयोजित किये जायेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन-जन से संपर्क का यह अभिनव प्रयास है जो भाजपा के आम जनता से निकट संबंध को दर्शाता है।

 

श्री नड्डा कल 09 अप्रैल को प्रातः 10:40 बजे विधान सभा चौक, शिमला पहुंचेंगे जहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वे प्रातः 10:40 बजे से शिमला में विधान सभा चौक से होटल पीटरहॉफ तक एक भव्य रोड शो करेंगे। होटल पीटरहॉफ पहुँचने पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत करेंगे। इसके पश्चात् वे पूर्वाह्न 11:10 बजे होटल पीटरहॉफ, शिमला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के पश्चात् वे इसी स्थान पर दोपहर 02:30 बजे भाजपा विधायक दल के साथ, सायं 04:30 बजे प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ, शाम 06:30 बजे भाजपा कोर ग्रुप के साथ और रात्रि 09:00 बजे प्रदेश भाजपा की वित्त प्रबंधन समिति के साथ बैठकें करेंगे।

 

अगले दिन, 10 अप्रैल, रविवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रातः 09:30 बजे होटल पीटरहॉफ, शिमला में शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर महतवपूर्ण बैठक करेंगे। इसके पश्चात् वे होटल पीटरहॉफ, शिमला में ही पूर्वाह्न 10:35 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात् वे दसेरन के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे जहाँ वे दोपहर 01:15 बजे दसेरन में बूथ बैठक करेंगे। शिमला से दसेरन पहुँचने के क्रम में टुटू में पूर्वाह्न 11:50 बजे शिमला ग्रामीण मंडल और दाड़लाघाट में दोपहर 12:45 बजे अर्की मंडल द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् वे नम्होल होते हुए बंदला जायेंगे जहाँ वे अपराह्न 03:30 बजे बंदला स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले नम्होल में श्री नैनादेवी जी मंडल द्वारा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का अपराह्न 03:00 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् श्री नड्डा विजयपुर, बिलासपुर के लिए रवाना हो जायेंगे जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे। बंदला से बिलासपुर पहुँचने के क्रम में बंदला (शाम 05:15 बजे), सिहड़ा (शाम 06:15 बजे) और कोठी चौक (शाम 06:45 बजे) में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तथा घुमाणी (शाम 07:10 बजे) में घुमारवीं मंडल एवं भगेड़ चौक (शाम 07:30 बजे) में झंडुता मंडल माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

11 अप्रैल, सोमवार को श्री नड्डा निचिल भटेड़ - मंदिर शेड (प्रातः 09:50 बजे), सलनू पूर्वाह्न 10:35 बजे), मंदरीघाट (पूर्वाह्न 11:20 बजे), मझवाड़ (दोपहर 12:05 बजे), हरलोग (दोपहर 01:00 बजे), हवाण पंचायत घर (अपराह्न 03:15 बजे), तल्याणा (सायं 04:30 बजे), कुठेड़ा (शाम 04:45 बजे) और मोरसिंघी (शाम 05:30 बजे) का सड़क मार्ग से दौरा करेंगे और जनसंपर्क करेंगे। इन सभी स्थलों पर स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

हिमाचल प्रदेश के अपने विस्तृत प्रवास के चौथे और अंतिम दिन 12 अप्रैल, मंगलवार को श्री नड्डा सड़क मार्ग द्वारा झंडुता (प्रातः 09:30 बजे), कंदरौर (पूर्वाह्न 10:30 बजे), घाघस (पूर्वाह्न 11:15 बजे) और रघुनाथपुरा (दोपहर 12:05 बजे) में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे। इन सभी जगहों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12:50 बजे श्री नड्डा कोठीपुरा स्थित एम्स (AIIMS) जायेंगे और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वे इसके संबंध में यहाँ एक महतवपूर्ण बैठक भी करेंगे।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन