Press Release : BJP National Media Incharge Shri Anil Baluni on 10.01.2021


10-01-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के असम प्रवास के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल सोमवार, 11 जनवरी से असम के दो दिन के प्रवास पर रहेंगे जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

********************

श्री नड्डा कल सिलचर, असम में विशाल जन-सभा को संबोधित करेंगे एवं कई सांगठनिक बैठकों में भाग लेंगे।

********************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष 12 जनवरी को माँ कामाख्या के दर्शन करेंगे एवं पूजा-अर्चना करेंगे।

********************

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल शनिवार, 11 जनवरी 2021 से असम के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 

श्री नड्डा कल दोपहर 12:30 बजे असम के कुंभीरग्राम एयरपोर्ट, सिलचर पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के बाहर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् दोपहर 2:00 बजे वे पुलिस परेड ग्राउंड, सिलचर में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल और नेडा कन्वीनर डॉ हिमंता बिस्वसरमा भी संबोधित करेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कल शाम 7 बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री बी. एल. संतोष के साथ प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, अमीनगांव (गुवाहाटी) में बैठक करेंगे। इसके पश्चात् वे रात्रि 08:30 बजे इसी स्थान पर असम की टीम भाजपा की बैठक करेंगे जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री बी. एल. संतोष, असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री रणजीत कुमार दास, प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दिलीप सैकिया, नेडा के कन्वीनर डॉ हिमंता बिस्वसरमा, प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी श्री पवन शर्मा, जोनल संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री फणीन्द्र नाथ शर्मा भाग लेंगे। 

 

अगले दिन 12 जनवरी 2021 को माननीय ràshtreey अध्यक्ष प्रातः 08:30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस. अमीनगांव (असम) में विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 11 बजे कामख्या मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे।

 

***************************

 

To Write Comment Please लॉगिन