Press Release : BJP National Media Incharge Shri Anil Baluni on 25.12.2020


25-12-2020
Press Release

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की किसानों से वार्ता एवं संबोधन और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी होने के संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के साथ वार्ता एवं किसानों के नाम संबोधन कार्यक्रम के माध्यम से देश भर में लगभग 19 हजार जगहों पर अब तक के सबसे बड़े किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर तमाम बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

**************

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने  द्वारका (नई दिल्ली), केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी ने किशनगढ़, महरौली (नई दिल्ली), केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने सिलचर (असम) एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने करोलबाग में आयोजित किसान चौपाल में भाग लिया।

**************

तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, राज्य की भाजपा सरकारों के मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पार्टी के तमाम नेता आज के किसान चौपाल में शामिल हुए और उन्होंने किसानों के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी के किसानों के नाम संबोधन को सुना। साथ ही, उन्होंने किसानों को कृषि कानूनों के फायदों से अवगत कराया।

**************

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से माननीय प्रधानमंत्री जी के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में सहभागिता की तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की राशि के हस्तांतरण कार्यक्रम में होशंगाबाद में आयोजित किसान चौपाल से शामिल हुए।

**************

आज की क़िस्त मिला कर देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 113 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

**************

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज, शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर देश के नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि हस्तांतरित की। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने छह राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। आज की क़िस्त मिला कर देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 113 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने अब तक के सबसे बड़े किसान संवाद अभियान के माध्यम से देश भर में लगभग 19 हजार जगहों पर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर तमाम बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया और इसके माध्यम से देश के करोड़ों किसानों तक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेशों और उनके नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की किसान हितैषी नीतियों को पहुंचाया।

 

आदरणीय रक्षा मंत्री, श्री राजनाथ सिंह जी द्वारका (नई दिल्ली) में आयोजित किसान चौपाल में सम्मिलित हुए। उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला करते हुए मोदी सरकार की एक-एक नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे देश के गाँव, गरीब और किसानों के हक़ में बताया। केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी ने किशनगढ़, महरौली (नई दिल्ली) में किसान चौपाल कर मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों पर चर्चा की और एक बार पुनः स्पष्ट किया कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। उन्होंने विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये केवल राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कोरा झूठ फैला रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी सिलचर, असम में किसान चौपाल से जुड़े तो केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी करोलबाग में किसान चौपाल से जुड़ीं। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि मंत्रालय से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने जोर देकर बताया कि मोदी सरकार का हर एक कदम किसान के कल्याण और कृषि के उत्थान के प्रति समर्पित है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने चेन्नई में किसान चौपाल को संबोधित किया तो केंद्रीय कपड़ा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने अमैठी, उत्तर में किसान चौपाल में शामिल होकर विपक्ष के दुष्प्रचार एवं किसानों को गुमराह करने की साजिश पर हमला बोला। केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल हापुड़, उत्तर प्रदेश से किसान चौपाल में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त तमाम केंद्रीय मंत्री देश के विभिन्न भागों में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने किसानों के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी के किसानों के नाम संबोधन को सुना। साथ ही, उन्होंने किसानों को कृषि कानूनों के फायदों से अवगत कराया।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मोहनलालगंज, लखनऊ से माननीय प्रधानमंत्री जी के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में सहभागिता की तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की राशि के हस्तांतरण कार्यक्रम में होशंगाबाद में आयोजित किसान चौपाल से शामिल हुए। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी गांधीनगर से, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल मेहसाणा से, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी मांजरी बुद्रुक, हवेली ताल्लुका (पुणे, महाराष्ट्र) से, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमण सिंह रायपुर से और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर शिमला में गैटी थिएटर रिज मैदान में उपस्थित रहे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब बामुटिया विधानसभा के खोलाबरी में आयोजित किसान चौपाल के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के साथ जुड़े तो वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट में किसानों के साथ इस कार्यक्रम से जुड़े।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

नोट: इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ केंद्रीय मंत्रियों एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के प्रस्तावित किसान चौपाल के कार्यक्रमों की सूची संलग्न है।

Location of Cabinet Ministers and BJP National office bearers for participation in Kisan Samman Nidhi Programme
List of Cabinet Ministers List of National office bearers

To Write Comment Please लॉगिन