Press Release : BJP National Media Incharge Shri Anil Baluni regarding Hon'ble UnionHome Minister & Minister for Cooperation and Senior BJP Leader Shri Amit Shah ji's Jabalpur (Madhya Pradesh) pravas


द्वारा श्री अनिल बलूनी -
17-09-2021
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी के जबलपुर, मध्य प्रदेश प्रवास के संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह कल जबलपुर (मध्य प्रदेश) के प्रवास पर रहेंगे जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

***************

श्री शाह कल जबलपुर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत जनजातीय नायकों के सम्मान में आयोजित गौरव समारोह को संबोधित करेंगे।

***************

श्री शाह कल जबलपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ करेंगे और जबलपुर संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

 ***************

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह कल, शनिवार 18 सितंबर 2021 को एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर, मध्य प्रदेश में रहेंगे जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित गौरव समारोह में भी भाग लेंगे।

 

श्री शाह कल, 18 सितंबर को पूर्वाह्न 11:55 बजे मालगोदाम चौक (जबलपुर) पर वीर बलिदानी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। ज्ञात हो कि आदिवासी जननायक राजा शंकरशाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी ने स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम, सन 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लिया और अपनी भूमि की रक्षा के लिए समझौता न करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी दोपहर 12:10 बजे गैरिसन ग्राउंड, सदर (जबलपुर) में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत जनजातीय नायकों के सम्मान में आयोजित गौरव समारोह को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 75वीं वर्षगांठ से एक साल पहले यानी 15 अगस्त 2021 से देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। ये कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेंगे।

 

इसके पश्चात् श्री शाह अपराह्न 02:30 बजे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड, जबलपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ करेंगे। ज्ञात हो कि 10 अगस्त 2021 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महोबा, उत्तर प्रदेश से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। शाम 04:30 बजे श्री शाह जबलपुर संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन