Press release by BJP National President, Shri Amit Shah


12-04-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

रूस द्वारा हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को  अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान "आर्डर ऑफ सैंट एंड्र्यू एपोस्टल" अवार्ड से सम्मानित किया जाना हम सभी 130 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और आनंद का विषय है

*************

इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने के लिए मैं स्वयं और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई देता हूँ

*************

यह पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रूस के साथ भारत के और प्रगाढ़ होते संबंधों की बानगी है

*************

वैश्विक पटल पर पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिला हर सम्मान देश के हर नागरिक का है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री जी करते हैं। यह हर उस भारतवासी का सम्मान है जो खुशहाल और सशक्त भारत की कामना करते हैं

*************

अपने सामाजिक और आर्थिक प्रयासों से अखिल विश्व को प्रभावी संदेश देने वाले हमारे जी द्वारा देश को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के माध्यम से गौरवान्वित करने का एक और अवसर देने के लिए मैं उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ

*************

इससे पहले विगत 22 फरवरी को सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की ओर से सियोल शांति पपुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 03 अक्टूबर, 2018 को उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ अर्थ' अवॉर्ड से भी प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया जा चुका है

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड, सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुल्लाजीज साश' अवार्ड और फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर' सम्मान से भी पुरस्कृत किया जा चुका है

*************

 

रूस द्वारा हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को  अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान "आर्डर ऑफ सैंट एंड्र्यू एपोस्टल" अवार्ड से सम्मानित किया जाना हम सभी 130 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और आनंद का विषय है। इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने के लिए मैं स्वयं और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई देता हूँ।

वैश्विक पटल पर पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिला हर सम्मान देश के हर नागरिक का है जिसके स्वाभिमान का नेतृत्व प्रधानमंत्री जी करते हैं। यह हर उस भारतवासी का सम्मान है जो खुशहाल और सशक्त भारत की कामना करते हैं। अपने सामाजिक और आर्थिक प्रयासों से अखिल विश्व को प्रभावी संदेश देने वाले हमारे जी द्वारा देश को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के माध्यम से गौरवान्वित करने का एक और अवसर देने के लिए मैं उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों के निर्णायक, पारदर्शी और मजबूत सरकार ने दिखाया है कि विकास के पथ पर देश को निरंतर गतिशील रखते हुए जन-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाली सरकार कैसे कार्य करती है।
 
वैश्विक शांति, मानव विकास में सुधार, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार को समाप्त करने और सामाजिक सशक्तिकरण के माध्यम से भारत में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का योगदान अमूल्य योगदान है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रूस के साथ भारत के और प्रगाढ़ होते संबंधों की बानगी है।

इससे पहले विगत 22 फरवरी को सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की ओर से सियोल शांति पपुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 03 अक्टूबर, 2018 को इंटरनेशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ अर्थ' अवॉर्ड से भी प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड, सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुल्लाजीज साश' अवार्ड और फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर' सम्मान से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन