Press Release : BJP National President, Shri Amit Shah


17-05-2019
Press Release

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

विगत 2 दिनों में श्री अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं, वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

 

इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है।

 

अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांग कर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दें, इस तरह की सूचना दी गयी है।

 

Tweets:

विगत 2 दिनों में श्री अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2019
  • https://twitter.com/AmitShah/status/1129273890893488129
  • विगत 2 दिनों में श्री अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

    — Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2019
  • https://twitter.com/AmitShah/status/1129273893296852992
  • इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है।

    — Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2019
  • https://twitter.com/AmitShah/status/1129273895184244736

 

 (महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन