Press Release : BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda ji's scathing attack on misbehavior of TMC MPs in the Parliament


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
22-07-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा लोकतंत्र के मंदिर संसद में टीएमसी सांसदों के दुर्व्यवहार पर कड़ा प्रहार

 

आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने जिस तरह केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के साथ बर्ताव किया, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के सर्वथा ख़िलाफ़ है और निंदनीय है। संसद की मर्यादा के ख़िलाफ़ काम करने का तृणमूल कांग्रेस का पुराना और लंबा इतिहास है।

************

शोर मचाना, काग़ज़ फाड़ना और संसद की कार्यवाही को बिना मतलब बाधित करना उनकी संस्कृति है। भाजपा इसका पुरज़ोर विरोध करती है।

************

विपक्ष सिर्फ़ अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए लगातार संसद की कार्य-प्रणाली में व्यवधान डाल कर देश की विकास यात्रा में अवरोध पैदा कर रहा है। ये लोकतंत्र का अपमान है।

************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों द्वारा मर्यादा को तार-तार कर दिए जाने वाले दुर्व्यवहार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि यह आचरण केवल लोकतंत्र की गरिमा को धूमिल करता है अपितु देश की छवि भी धूमिल करता है।

 

श्री नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने जिस तरह केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के साथ बर्ताव किया, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के सर्वथा ख़िलाफ़ है और निंदनीय है। संसद की मर्यादा के ख़िलाफ़ काम करने का तृणमूल कांग्रेस का पुराना और लंबा इतिहास है। शोर मचाना, काग़ज़ फाड़ना और संसद की कार्यवाही को बिना मतलब बाधित करना उनकी संस्कृति है। भाजपा इसका पुरज़ोर विरोध करती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संसद लोकतंत्र का महान मंदिर है, जिसका प्रत्येक क्षण देश की जनता की सेवा एवं समृद्धि को समर्पित है लेकिन विपक्ष सिर्फ़ अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए लगातार संसद की कार्य-प्रणाली में व्यवधान डाल कर देश की विकास यात्रा में अवरोध पैदा कर रहा है। ये लोकतंत्र का अपमान है।

 

ज्ञात हो कि आज सदन में जैसे ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर बोलने के लिए उठे, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने विपक्ष के साथ मिल कर भारी हंगामा किया और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने केंद्रीय आईटी मंत्री के हाथ से बयान की कॉपी छीन ली और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। यह संसद की गरिमा को तार-तार कर देने वाली दुर्भाग्यपूर्ण हरकत है जिसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है।

 

Tweets:

 

 

 

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन