Press release : BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda paid tributes to Pujya Bapu on his birth anniversary and called for practising Khadi products in life


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
02-10-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पूज्य बापू की जन्म जयंती उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और खादी इंडिया से खरीदारी करते हुए खादी उत्पादों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया 

 

पूरी दुनिया में शांति, अहिंसा और सद्भाव के अग्रदूत हमारे पूज्य बापू राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी शनिवार को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया गए और वहां पर पूज्य बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम जी और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं सांसद श्री अनिल बलूनी जी एवं खादी इंडिया के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने समस्त देशवासियों को गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  

 

श्री नड्डा ने ग्राम स्वराज और आत्मनिर्भर भारत को प्रोत्साहित करने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं से खादी वस्त्र एवं इससे जुड़े अन्य उत्पादों का प्रचलन बढ़ाने हेतु खादी उत्पादों की खरीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने खादी इंडिया से खादी वस्त्रों और खादी उत्पादों की खरीदारी भी की। उन्होंने डिजिटल तरीके से इस खरीदारी का भुगतान भी किया जो ग्राम स्वराज से डिजिटल इंडिया तक की यात्रा को दर्शाता है।

 

इस दौरान उन्होंने खादी इंडिया का जायजा भी लिया और कई उत्पादों के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कीआत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' की अपील ने खादी उद्योग में नई जान डाल दी है। मैं सभी देशवासियों से इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का अनुरोध करता हूँ।

 

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में खादी के प्रचलन में लगभग 188% की बढ़ोत्तरी हुई है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने महात्मा गाँधी के स्वालंबी भारत, ग्राम स्वराज और आत्मनिर्भर भारत को सशक्त करते हुए खादी का प्रचलन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार में खादी ग्राम उद्योग के विकास हेतु वर्ष 2020-21 में 96 हजार करोड़ रुपये खर्च किया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी आत्मनिर्भर भारत और ग्राम स्वराज के लिए लगातार कटिबद्ध हो कर काम कर रहे हैं। उनके आने के बाद से खादी उत्पादन में लगभग 101% की बढ़ोतरी हुई है। खादी की बिक्री में लगभग 129% की वृद्धि हुई है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्टार्टअप में नौजवानों को जोड़कर 2.5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।  इससे लगभग 6 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पूज्य बापू के सपनों को साकार करने हेतु स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 करोड़ से अधिक टॉयलेट्स का निर्माण कराया गया।

 

महात्मा गाँधी को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में पूज्य बापू की भूमिका अतुलनीय है। बापू ने भारतवर्ष में ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ भारत के समावेश से एक सशक्त भारत की जो परिकल्पना की थी, वह आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।

 

पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सब जानते हैं कि लाल बहादुर शास्त्री जी कितने विनम्र स्वभाव के थे और साहसिक फैसले लेते थे। उनका प्रधानमंत्रित्व काल तो बहुत कम समय का था लेकिन कम समय में ही उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा के माध्यम से औरजय जवान, जन किसानके आह्वान के बल पर देश को एक सूत्र में पिरोते हुए खड़ा करने का काम किया था।  

 

पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हम सब उन मनीषी महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलते हुए देश के पुनर्निर्माण में भागीदार बनें, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों का प्रचलन बढायें और ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ भारत के निर्माण को गति दें, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देश के करोड़ों नागरिक आज माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से खादी उत्पाद खरीद रहे हैं और स्वच्छ भारत अभियान को गति दे रहे हैं।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

 

To Write Comment Please लॉगिन