Press release by BJP National President Shri J.P. Nadda on 01.05.2020


01-05-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं से COVID-19 के मद्देनजर चर्चा की और इस निर्णायक लड़ाई में सहयोग की अपील की।

************

वकीलों ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को कोरोना पर काबू प्राप्त करने की दिशा में कुछ सुझाव भी दिए और इसके कानूनी पक्ष की भी चर्चा की।

************

श्री नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि हम में से प्रत्येक को कम से कम 40 लोगों को आरोग्य सेतु एप से जोड़ना चाहिए ताकि हम कोविड-19 के प्रसार को सीमित रखने में सफलता हासिल कर सकें।

************

भाजपा अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं से बढ़-चढ़ करपीएम केयर्सफंड में दान देने की अपील की. साथ ही उनसे और लोगों को भी इससे जोड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए राहत क़दमों का एक-एक करके सिलसिलेवार उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश से कोरोना को ख़त्म करने के लिए दिन-रात एक करके काम कर रही है। हम सबको इसमें सहयोग करना चाहिए और हर दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए।

************

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना संकट इस समय देश की मानव-सेवा की अद्भुत मिसाल पूरी दुनिया में पेश की है। यही हमारा संस्कार है और मानव-सेवा ही हमारा मूल-धर्म है।

************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार और प्रशासन से तालमेल बनाते हुए जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए कई अभियानों को हाथ में लिया है और वे इसके प्रति समर्पण भाव से काम कर रहे हैं।

************

श्री नड्डा ने कहा कि #FeedTheNeedy और #WearFaceCoverStaySafe अभियान की आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। यह हमारे संगठन के समर्पण भाव को रेखांकित करता है कि संकट की घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता किस सकारात्मक सोच और अतिरिक्त ऊर्जा के साथ जन-कल्याण के कार्यों में जी-जान से जुट जाते हैं। 

************

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन