Press release by BJP National President Shri J.P. Nadda on 02.05.2020


02-05-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयुष और आयुर्वेद संबंधित प्रोफेशनल्स, चिकित्सकों और नीति निर्माताओं के साथ वार्ता कर कोविड-19 से निपटने में आयुष एवं आयुर्वेद के प्रभावी उपायों पर चर्चा की।

**************

श्री नड्डा ने आयुष मंत्रालय द्वारा इम्युनिटी को मजबूत करने हेतु दिए गए टिप्स के बारे में चर्चा की और चर्चा में शामिल प्रोफेशनल्स और नीति निर्माताओं से आग्रह किया कि वे लोगों तक इसके सकारात्मक प्रभाव को पहुंचाएं एवं इसका उपयोग करने को लेकर नागरिकों को प्रेरित करें।

**************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संयम और संकल्प ही हमें COVID-19 से जंग में विजय दिला सकता है। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्राकृतिक स्रोतों का भरपूर उपयोग करना चाहिए।

**************

श्री नड्डा ने कहा कि आयुष और आयुर्वेद संबंधित प्रोफेशनल्स, चिकित्सक और नीति निर्माता भी कोरोना पर विजय प्राप्त करने के सूत्र खोजें, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस करें ताकि इस दिशा में हमें बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

**************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आयुर्वेद का विज्ञान परतंपरागत विज्ञान है और दुनिया भर में ये जाना जाता है कि यदि परंपरा को तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा तो इनोवेशन आएगा। प्रधान मंत्री जी द्वारा आयुर्वेद के मौलिक सिद्धांतों का चिकित्सा विज्ञान के मानकों पर तकनीकी रूप से अध्ययन करने का नया अध्याय प्रारंभ किया है। निस्संदेह, इससे रोजगार के भी बड़े अवसर सृजित होंगे।

**************

श्री नड्डा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरीके से कोविड-19 के इलाज में आयुष मंत्रालय ने आधुनिक चिकित्सा के मानकों पर आयुर्वेद के चिकित्सा सूत्रों को अपनाया है, उसके दूरगामी परिणाम होंगे और अन्य घातक बीमारियों में भी आयुर्वेद की उपादेयता सिद्ध करने के लिए समग्र विकास का वातावरण देश में पैदा होगा।

**************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश से कोरोना को ख़त्म करने के लिए कमर कस चुकी है, इसकी का परिणाम है कि भारत ने अभी तक कोरोना पर काबू पाने की दिशा में काफी हद तक सफल रहा है। हमें आरोग्य सेतु एप को लोगों से डाउनलोड करने को प्रेरित करना चाहिए। साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हरसंभव मदद उठाने चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इस दिशा में पहले से ही देशव्यापी अभियान चला रही है। 

**************

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन