Press release by BJP National President Shri J.P. Nadda on 31 Jan 2020


31-01-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

महामहिम राष्ट्रपति का आज का अभिभाषण एक ऐतिहासिक दस्तावेज है जो बदलते भारत की तसवीर की ओर इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत किस तेज गति से आगे बढ़ रहा है

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी एवं सर्वांगीण विकास का सपना साकार हो रहा है। सभी सेक्टर के डेवलपमेंट को आज के अभिभाषण में समाहित किया गया है। इसमें भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया गया है

**************

महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण में भारत के भविष्य की भी झलक है कि मोदी सरकार 2.0 में विकास किस द्रुत गति से आगे बढ़ेगा जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत के आधार पर विकास की एक नई लकीर खींचेगा और लोगों की आशाओं आकांक्षाओं पर खड़ा उतरेगा

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने वर्षों से लंबित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान किया है चाहे वह धारा 370 35A का उन्मूलन हो, CAA को लागू करना हो या फिर UAPA और POCSO जैसे कानून हों  

**************

आज भारतवर्ष वैश्विक परिवेश में भी हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रहा है जिसकी कल्पना आज से पहले किसी ने भी नहीं की थी

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रस्तुत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के सर्वस्पर्शी सर्वसमावेशी विकास के विजन का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले छः वर्षों में भारत ने विकास के कई आयाम स्पर्श किये हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से समग्र राष्ट्र ने विकास की एक लंबी छलांग लगाईं और वैचारिक पृष्ठभूमि में देश को मजबूती प्रदान करने में जो विशेष योगदान किया है, उसकी चर्चा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण में है। महामहिम राष्ट्रपति का आज का अभिभाषण एक ऐतिहासिक दस्तावेज है जो बदलते भारत की तसवीर की ओर इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत किस तेज गति से आगे बढ़ रहा है। सभी सेक्टर के डेवलपमेंट को इसमें समाहित किया गया है और सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी एवं सर्वांगीण विकास का सपना साकार हुआ है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने वर्षों से लंबित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान किया है चाहे वह धारा 370 35A का उन्मूलन हो, CAA को लागू करना हो या फिर UAPA और POCSO जैसे कानून हों। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष वैश्विक परिवेश में भी हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रहा है जिसकी कल्पना आज से पहले किसी ने भी नहीं की थी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण में भारत के भविष्य की भी झलक है कि मोदी सरकार 2.0 में विकास किस द्रुत गति से आगे बढ़ेगा जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत को प्रतिपादित करते हुए विकास की एक नई लकीर खींचेगा और लोगों की आशाओं आकांक्षाओं पर खड़ा उतरेगा। यह ऐतिहासिक उद्बोधन हिंदुस्तान के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने की दिशा की रूप-रेखा भी तय करता हुआ दिखता है। उन्होंने इसे सकारात्मक और सर्व-समावेशी बताते हुए सुनहरे भारत के भविष्य की कल्पना को आकार देने वाला दस्तावेज कहा।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन