Press Release : BJP National President ShriJ.P. Nadda on 27.01.2020


27-01-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

केजरीवाल सरकार केवल और केवल वोट बैंक तुष्टिकरण की राजनीति करती है और उसका देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है

******************

दो साल पहले कन्हैया कुमार, उमर खालिद और कुछ अन्य देश विरोधी ताकतों ने जेएनयू मेंभारत तेरे टुकड़े होंगे', ‘हमें चाहिए आजादी' जैसे नारे लगाए। ये लोग देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे और साजिशें बन रहे थे

******************

जांच एजेंसियों नेटुकड़े-टुकड़े गैंग' पर कार्रवाई करने के लिए दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से अनुमति माँगी लेकिन एक साल बाद भी, कल तक यह अनुमति केजरीवाल सरकार द्वारा नहीं दी गई

******************

अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता को यह बताना चाहिए कि जो लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं, इसके लिए साजिश रच रहे हैं तो श्रीमान केजरीवाल ऐसे लोगों का समर्थन क्यों कर रहे हैं? क्या ऐसा इसलिए है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों पर कार्रवाई उनके वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति को प्रभावित करेगा?

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज दिल्ली प्रदेश की अरविन्द केजरीवाल सरकार परटुकड़े-टुकड़े गैंग' का समर्थक होने का बड़ा आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री से कुछ ज्वलंत प्रश्न पूछे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार केवल और केवल वोट बैंक तुष्टिकरण की राजनीति करती है और उसका देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है

 

श्री नड्डा ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए जेएनयू में देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले और राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाले देशद्रोही तत्वों पर चार्जशीट फ़ाइल करने की अनुमति नहीं देने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दो साल पहले कन्हैया कुमार, उमर खालिद और कुछ अन्य देश विरोधी ताकतों ने जेएनयू मेंभारत तेरे टुकड़े होंगे', ‘हमें चाहिए आजादी' जैसे नारे लगाए। ये लोग देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे और साजिशें बन रहे थे। इन लोगों ने भारत की संप्रभुता को चुनौती दी। जांच एजेंसियों ने इस गंभीर मामले की जांच की और वे इन देशद्रोही ताकतों के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल करने के लिए तैयार थे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि जांच एजेंसियों नेटुकड़े-टुकड़े गैंग' पर कार्रवाई करने के लिए दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से अनुमति माँगी लेकिन एक साल बाद भी, कल तक यह अनुमति केजरीवाल सरकार द्वारा नहीं दी गई अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता को यह बताना चाहिए कि जो लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं, इसके लिए साजिश रच रहे हैं तो श्रीमान केजरीवाल ऐसे लोगों का समर्थन क्यों कर रहे हैं? क्या ऐसा इसलिए है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों पर कार्रवाई उनके वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति को प्रभावित करेगा?

 

Tweets:

 

 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन