Press release by BJP National Spokesperson Syed Shahnawaz Hussain on 02.05.2020


02-05-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का कांग्रेस पर हमला

 

कांग्रेस पार्टी बेतुका बयानबाजी के अलावे कोई काम नहीं कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से आज जितने भी सवाल उठाये हैं, वे केवल बेतुके और हास्यास्पद हैं, बल्कि गैरवाजिब भी हैं। साथ ही, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का सेन्ट्रल विस्टा पर भी सवाल अनुचित है। कांग्रेस पार्टी से रचनात्मक संवाद की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है।

*****************

कांग्रेस पार्टी इस हद तक नीचे गिर चुकी है कि वह कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक त्रासदी पर भी सियासत और राजनीति करने से बाज नहीं रही। देश की जनता जानना चाह रही है कि देश पर आये कोविड-19 नाम के संकट की इस घड़ी में कांग्रेस ने कोरी बयानबाजी के अलावे और क्या किया है?

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उठाये गए कदम की दुनिया सराहना कर रही है, देशवासी सराहना कर रहे हैं, समग्र राष्ट्र और पूरे समाज को यह बात समझ में रही है लेकिन कांग्रेस की समझ में नहीं आता। देश को बचाने के लिए और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जितने भी कदम उठाने होंगे, मोदी सरकार वह सभी हरसंभव कदम उठाने के लिए तैयार है।

*****************

कांग्रेस पार्टी के पास तो कोई सुझाव है और ही समझ। कांग्रेस पार्टी कोरोना वायरस पर भी बस सियासत करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह इसी तरह की बेवजह की बातें करती रहेगी या कभी कोई रचनात्मक बात भी करेगी?

*****************

क्या यह सवाल हास्यास्पद नहीं है कि लॉकडाउन 3.0 की घोषणा करने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जी या किसी बड़े नेता ने देशवासियों को क्यों संबोधित नहीं किया? क्या इस तरह के सवाल कांग्रेस के वैचारिक दिवालियेपन की ओर इशारा नहीं करती है? कांग्रेस स्वार्थ की राजनीति में इस कदर अंधी हो चुकी है कि उसे कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया है।

*****************

आनंद शर्मा और कांग्रेस को यह बात पता होना चाहिए कि अब भारत में रोजाना 1.87 लाख पीपीई किट और 2.30 लाख N95 का उत्पादन हो रहा है। इसके अतिरिक्त प्रयाप्त मात्रा में वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाइयों का पूरा स्टॉक है, जिसकी तमाम जानकारी मीडिया में रही है।

*****************

आनंद शर्मा को यह बात पता होनी चाहिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कांग्रेस की सरकारों की तुलना में मोदी सरकार कितने अधिक और बड़े कदम उठाये हैं। आज आयुष्मान भारत गरीबों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है और हर मेडिकल इक्विपमेंट का उत्पादन अब भारत में हो रहा है आनंद शर्मा ने सेन्ट्रल विस्टा पर सवाल जनता का ध्यान भटकाने के लिए उठाया है।

*****************

जहां तक मोदी सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों की बात है तो केवल सरकार ने महिलाओं और किसानों के एकाउंट में सहायता राशि पहुंचाई, केवल तीन महीने तक राशन और गैस की मुफ्त व्यवस्था की गई बल्कि उद्योग जगत को राहत देने के लिए भी तमाम कदम उठाये गए हैं।

*****************

जब विश्व के तमाम देश कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति और संभावित खतरे को लेकर आकलन ही कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट होकर  कोरोना को हराने का संकल्प ले चुके थे।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान को हास्यास्पद और बेतुका बताते हुए कांग्रेस पर जम कर हमला बोला।

 

श्री हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेतुका बयानबाजी के अलावे कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आज की प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने जितने भी सवाल उठाये हैं, वे केवल बेतुके और हास्यास्पद हैं, बल्कि गैरवाजिब भी हैं। कांग्रेस पार्टी से रचनात्मक संवाद की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। कांग्रेस पार्टी इस हद तक नीचे गिर चुकी है कि वह कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक त्रासदी पर भी सियासत और राजनीति करने से बाज नहीं रही। देश की जनता जानना चाह रही है कि देश पर आये कोविड-19 नाम के संकट की इस घड़ी में कांग्रेस ने कोरी बयानबाजी के अलावे और क्या किया है?

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद दुविधा में है कि वह क्या करे और क्या नहीं? कांग्रेस पार्टी जिस तरह के सवाल उठा रही है, यह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को यह याद होना चाहिए कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और सख्त फैसलों की वजह से ही 130 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में कोरोना वायरस अपने पैर नहीं पसार पा रहा है। कोरोना से जंग के मामले में आज भारत पूरी दुनिया के सामने मिसाल बनकर उभरा है। यदि ये कदम उठाये गए होते तो आज भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लाखों में होती। जब विश्व के तमाम देश कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति और संभावित खतरे को लेकर आकलन ही कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट होकर  कोरोना को हराने का संकल्प ले चुके थे।

 

श्री हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उठाये गए कदम की दुनिया सराहना कर रही है, देशवासी सराहना कर रहे हैं, समग्र राष्ट्र और पूरे समाज को यह बात समझ में रही है लेकिन कांग्रेस की समझ में नहीं आता। पूरा देश यह जानता है कि यह लॉकडाउन देशवासियों की जिंदगी बचाने के लिए ही बढ़ाया गया है। देश को संक्रमण के प्रसार के माध्यम से ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में बांटकर देश के आम लोगों और उद्योगों के लिए तमाम सहूलियतें दी गई हैं। प्रवासी मजदूरों की भी चिंता की गई है और उनकी घर-वापसी के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है लेकिन कांग्रेस पार्टी का केवल एक ही काम रह गया है और वह है सुबह उठकर सबसे पहले प्रधानमंत्री जी और केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करना। क्या यह सवाल हास्यास्पद नहीं है कि लॉकडाउन 3.0 की घोषणा करने के लिए सरकार की तरफ से कोई बड़ा नेता क्यों नहीं आया? प्रधानमंत्री जी ने इस पर देशवासियों को क्यों नहीं संबोधित किया? क्या इस तरह के सवाल कांग्रेस के वैचारिक दिवालियेपन की ओर इशारा नहीं करती है?

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को लॉकडाउन से निकलने की नीति बतानी चाहिए। केंद्र सरकार मजदूरों के कल्याण और उद्योगों को राहत देने के लिए कुछ नहीं कर रही है। श्री हुसैन ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता को थोथी बयानबाजी के पहले तथ्यों की जानकारी ले लेनी चाहिए। वास्तव में कांग्रेस केवल और केवल विरोध की राजनीति करती है, इसलिए वह किसानों, मजदूरों और महिलाओं के कल्याण के साथ-साथ उद्योगों को राहत देने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों को जानबूझ कर अनदेखा कर रही है। कांग्रेस स्वार्थ की राजनीति में इस कदर अंधी हो चुकी है कि उसे कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया है। जहां तक मोदी सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों की बात है तो केवल सरकार ने महिलाओं के एकाउंट में सहायता राशि पहुंचाई, केवल महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया गया, केवल तीन महीने तक राशन और गैस की मुफ्त व्यवस्था की गई बल्कि उद्योग जगत को राहत देने के लिए भी तमाम कदम उठाये गए हैं। किसानों को शुरू से लॉकडाउन में सहूलियतें दी गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के एकाउंट में सीधे सहायता राशि ट्रांसफर की गई लेकिन कांग्रेस को तो केवल और केवल राजनीति करनी है।

 

श्री हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने सारे खर्चों में कटौती की है। यहाँ तक कि राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी और सांसदों की सेलरी में भी 30% तक की कटौती की गई है, इसके अलावे भी कई सरकारी खर्चों में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जितने भी कदम उठाने होंगे, जितने पैसों की जरूरत होगी, मोदी सरकार वह सब हरसंभव कदम उठाने के लिए तैयार है। अब भारत चीन के सापेक्ष एक बहुत बड़ी संभावना बन कर उभर रहा है। विश्व के तमाम देश और तमाम आर्थिक रेटिंग एजेंसियां इस बात की ओर इशारा कर रही है कि भारत ही विश्व की अर्थव्यवस्था का भविष्य है। कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह इसी तरह की बेवजह की बातें करती रहेगी या कभी कोई रचनात्मक बात भी करेगी?

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि आनंद शर्मा को यह बात पता होनी चाहिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कांग्रेस की सरकारों की तुलना में मोदी सरकार कितने अधिक और बड़े कदम उठाये हैं। आज आयुष्मान भारत गरीबों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है और हर मेडिकल इक्विपमेंट का उत्पादन अब भारत में हो रहा है। आनंद शर्मा ने सेन्ट्रल विस्टा पर सवाल जनता का ध्यान भटकाने के लिए उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बात पता होना चाहिए कि अब भारत में रोजाना 1.87 लाख पीपीई किट और 2.30 लाख N95 का उत्पादन हो रहा है। इसके अतिरिक्त प्रयाप्त मात्रा में वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाइयों का पूरा स्टॉक है, जिसकी तमाम जानकारी मीडिया में रही है।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास तो कोई सुझाव है और ही समझ। कांग्रेस पार्टी कोरोना वायरस पर भी बस सियासत करना चाहती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस तरह से देश के 135 करोड़ लोगों की चिंता की है, उनकी सहायता के लिए कदम उठाये हैं, इससे कांग्रेस पार्टी बौखला गई है, इसलिए उसे केवल बेकार की बयानबाजी के अलावे कुछ और सूझ नहीं रहा। कांग्रेस को इस प्रकार की गंदी राजनीति से बाज आना चाहिए।

   

************

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन