Press release by BJP OBC Morcha on 22.02.2021


22-02-2021
Press Release

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा

दिनांक: 22 फरवरी, 2021

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. लक्ष्मण द्वारा ओबीसी समाज के कल्याण हेतु उठाए गए कदमों के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का आभार प्रकट किया गया

विश्व के सर्वधिक लोकप्रिय नेता एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों ऐतिहासिक कार्य संपन्न हुए हैं, जिनसे कई दशकों से आम जन-मानस की इच्छाऐं व आकाक्षायें पूर्ण हुई हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं नवोदय स्कूलों में प्रवेश हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त हुआ है जो कि समाज की लंबे समय से मांग व इच्छा भी थी। इससे लगभग इस वर्ष हजारों ओबीसी विद्यार्थियों को पहली बार इन स्कूलों में प्रवेश प्राप्त हुआ। यह ओबीसी समाज सामाजिक, आर्थिक, पिछड़ा होने के बावजूद राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहता है। माननीय प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय ओबीसी समाज के उदय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ओबीसी समाज के उत्थान के लिए गये सभी निर्णयों के प्रति ओबीसी मोर्चा तथा समस्त पिछड़ा वर्ग समाज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता है।

केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं नवोदय स्कूलों में प्रवेश हेतु अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलने के साथ-साथ इस बार के आम बजट में 100 नये सैनिक स्कूल खोलने का प्रावधान भी किया गया, जिससे आने वाले समय में ओबीसी समाज के विद्यार्थियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। ओबीसी समाज के कल्याण हेतु उठाये गए इन सभी कदमों के लिए ओबीसी मोर्चा माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के प्रति भी हार्दिक आभार प्रकट करता है।

(प्रमोद पहलवान)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,

ओबीसी मोर्चा (भाजपा)

To Write Comment Please लॉगिन