Press Release : BJP President Shri J.P. Nadda Discussed the precaution & relief work with BJP MPs, MLAs & state office bearers of Goa, Maharashtra, Kerala, Karnataka, Daman & Diu & Gujarat in view of cyclone Tauktae.


16-05-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने चक्रवातताउतेके मद्देनजर गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दमन और दीव एवं गुजरात के भाजपा सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों के साथ एहतियाती उपाय और राहत कार्यों पर चर्चा की

 

चक्रवाती तूफ़ान ताउते के रूप में हमारे सामने एक संकट आया है और हमारा अभी मुख्य उद्देश्य यह होना चाहिए कि एक जिम्मेदार राजनैतिक दल के रूप में अपनी जिम्मेवारी को किस तरह निभाएं ताकि तूफ़ान प्रभावितों तक राहत कार्य और मदद अविलंब पहुँच सके और जान-माल की क्षति कम से कम हो।

****************

हमें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना है कि राज्य स्तर पर जो टीम पार्टी के राहत कार्यों को देख रही हैं या देखेंगी, वह सूची जल्द से जल्द जारी हो जाए। साथ ही, राहत प्रबंधन के लिए जिला स्तर की जो-जो को-ऑर्डिनेशन टीमें होगी, उसे भी तुरंत सार्वजनिक कर दिया जाना चाहिए ताकि समन्वय में कोई दिक्कत हो।

****************

डिजास्टर मैनेजमेंट की घटक टीमों जैसे प्रशासन, स्वास्थ्य, फायर सर्विस और सिविल ऑथोरिटी के लोगों के साथ हर स्तर पर समन्वय पहले से ही बना कर रखना है।

****************

तूफ़ान प्रभावित तटीय क्षेत्रों में राहत के लिए सपोर्ट सिस्टम को पंचायत स्तर पर डेवलप करना पड़ेगा। इसलिए तटीय क्षेत्र के जो हमारे सांसद और विधायक हैं, वह पहले से ही अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों और पार्टी संगठन के साथ तारतम्य बना लें।

****************

भाजपा विधायक एवं सांसद अपनी-अपनी जिम्मेवारी समझते हुए जिला परिषद्, पंचायत, बीडीसी आदि के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क पहले से स्थापित कर लें ताकि राहत कार्यों में कोई परेशानी हो और रीयल टाइम मदद पहुंचाई जा सके।

****************

हमें फिशरमेन के साथ भी संपर्क स्थापित करके रखना चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए ताकि उन्हें राहत की जो भी आवश्यकता हो सकती है, वह पहले से ही हमारे पास या प्रशासन के सहयोग से तैयार हो।

****************

मेडिकल रिलीफ की दृष्टि से क्या व्यवस्था तैयार हो सकती है, इसके लिए भी हमें पहले से तैयार रहना चाहिए। हेल्थ ऑफिसर्स, चीफ मेडिकल ऑफिसर्स और डॉक्टरों के साथ सहयोग करते हुए हम अपने आप को राहत कार्यों से कैसे जोड़ सकते हैं।

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नेसेवा ही संगठन' को अपना मंत्र माना है, आदर्श माना है।

****************

भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता की सेवा के प्रति सदैव समर्पित एक सेवा संगठन भी है। हमने पूर्व में भी इस तरह के संकटों के समय मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज चक्रवातताउतेके मद्देनजर गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दमन और दीव एवं गुजरात के भाजपा सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों के साथ एहतियाती उपाय और राहत कार्यों पर चर्चा की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि चक्रवाती तूफ़ान ताउते के रूप में हमारे सामने एक संकट आया है और हमारा अभी मुख्य उद्देश्य यह होना चाहिए कि एक जिम्मेदार राजनैतिक दल के रूप में अपनी जिम्मेवारी को किस तरह निभाएं ताकि तूफ़ान प्रभावितों तक राहत कार्य और मदद अविलंब पहुँच सके और जान-माल की क्षति कम से कम हो। उन्होंने कहा कि तूफ़ान प्रभावित जिन-जिन राज्यों में हमारी सरकारें हैं, वहां हमें सरकार के साथ मिल कर और जहाँ हमारी सरकारें नहीं हैं, वहां स्थानीय स्तर पर प्रशासन के साथ मिल कर तुरंत एक ऐसा सिस्टम डेवलप करें जिससे कि हम प्रभावितों तक सीधे कनेक्ट कर पायें और उन्हें फौरी तौर पर राहत उपलब्ध करा सकें।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना है कि राज्य स्तर पर जो टीम पार्टी के राहत कार्यों को देख रही हैं या देखेंगी, वह सूची जल्द से जल्द जारी हो जाए ताकि समन्वय में कोई दिक्कत हो। इसी तरह राहत प्रबंधन के लिए जिला स्तर की जो-जो को-ऑर्डिनेशन टीमें होगी, उसे भी तुरंत सार्वजनिक कर दिया जाना चाहिए जो चक्रवाती तूफ़ान ताउते के दौरान और तूफ़ान के बाद की स्थिति को देखेगी और राहत कार्यों को प्रबंधित करेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट की घटक टीमों जैसे प्रशासन, स्वास्थ्य, फायर सर्विस और सिविल ऑथोरिटी के लोगों के साथ हर स्तर पर समन्वय पहले से ही बना कर रखना है। जहाँ-जहाँ हमारी सरकारें हैं, वहां यह समन्वय तो बना ही होगा लेकिन जहाँ हमारी सरकारें नहीं हैं, वहां तुरंत पार्टी की डिजास्टर रिस्पांस टीम को तैयार कर लें।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तूफ़ान प्रभावित तटीय क्षेत्रों में राहत के लिए सपोर्ट सिस्टम को पंचायत स्तर पर डेवलप करना पड़ेगा। इसलिए तटीय क्षेत्र के जो हमारे सांसद और विधायक हैं, वह पहले से ही अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों और पार्टी संगठन के साथ तारतम्य बना लें। संगठन स्तर पर कई कमिटियाँ इसके लिए तैयार हो चुकी हैं, यह मुझे बताया गया है। पर, इसके साथ-साथ भाजपा विधायक एवं सांसद अपनी-अपनी जिम्मेवारी समझते हुए जिला परिषद्, पंचायत, बीडीसी आदि के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क पहले से स्थापित कर लें ताकि राहत कार्यों में कोई परेशानी हो और रीयल टाइम मदद पहुंचाई जा सके।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जहाँ तक फिशरमेन का सवाल है तो स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने उनको समुद्र से वापस सुरक्षित क्षेत्र में लाने का काम किया ही होगा लेकिन हमें भी उनसे संपर्क स्थापित करके रखना चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए ताकि उन्हें राहत की जो भी आवश्यकता हो सकती है, वह पहले से ही हमारे पास या प्रशासन के सहयोग से तैयार हो।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल रिलीफ की दृष्टि से क्या व्यवस्था तैयार हो सकती है, इसके लिए भी हमें पहले से तैयार रहना चाहिए। हेल्थ ऑफिसर्स, चीफ मेडिकल ऑफिसर्स और डॉक्टरों के साथ सहयोग करते हुए हम अपने आप को राहत कार्यों से कैसे जोड़ सकते हैं, इसकी तैयारी पहले ही हो जानी चाहिए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमने पूर्व में भी इस तरह के संकटों के समय मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता की सेवा के प्रति सदैव समर्पित एक सेवा संगठन भी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नेसेवा ही संगठन' को अपना मंत्र माना है, आदर्श माना है। कोविड संक्रमण के कालखंड में हमने जिस तरह से मानवता की सेवा की है, वह अद्वितीय है। हम यदि मिल कर कार्य करें तो किसी भी आपदा पर काबू पा सकते हैं।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन