Press release by BJYM


22-03-2022
Press Release

 

कश्मीर फाइल विवाद: भाजयुमो और श्री सूर्या के कड़े विरोध के बाद

कोटा में धारा 144 हटाई गई

 

नई दिल्ली, 22 मार्च: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के कड़े विरोध के बाद, कोटा के जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में लगाई गई धारा 144 सिनेमाघरों और त्योहारों पर लागू नहीं होगी।

 

श्री सूर्या ने मांग की थी कि कोटा में इस आदेश को तत्काल रद्द किया जाए। उन्होंने कर्फ्यू के निर्णय को राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा कश्मीरी पंडितों के ऊपर किए गए अत्याचारों की वास्तविकता को दर्शाने वाली फिल्म कश्मीर फाइल्स को देखने से रोकने के लिए एक प्रयास के रूप में कहा।

श्री सूर्या ने ट्वीट किया, “भाजयुमो द्वारा राजस्थान में #TheKashmirFilesके खिलाफ धारा 144 को वापस लेने और ऐसा ना होने पर कल सीएम आवास का घेराव करने की घोषणा के कुछ घंटों के भीतर, राजस्थान कांग्रेस सरकार ने कोटा में जारी अपने पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए कहा की फिल्म की स्क्रीनिंग या त्योहारों को मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।“

 

इससे पहले, सूर्या ने कहा था कि अगर कोटा में धारा 144 वापस नहीं ली गई तो वह राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेहोगी

 

सूर्या ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों को कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के सत्य को देखने से हतोत्साहित करने के प्रयास में कोटा, राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी है।“यह हमारे संवैधानिक अधिकार,अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। यह कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी  पंडितों पर किए गए अत्याचारों पर पर्दा डालने का एक कुत्सित प्रयास है। लोगों को सच्चाई जानने का अधिकार है लेकिन कांग्रेस इसे छुपाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

 

“भाजयुमो ने कोटा से धारा 144 को तत्काल वापस लेने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो मैं कल इसके विरोध मार्च में भाग लूँगा और जयपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करूँगा”।

 

अमनदीप सिंह

राष्ट्रीय मीडिया परभारी

To Write Comment Please लॉगिन