Press Release by BJYM


20-04-2022
Press Release

 

 

भाजयुमो ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन पर अभियान का समापन किया

 

नई दिल्ली,20अप्रैल: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बुधवार को सामाजिक न्याय पखवाड़ा के समापन दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित किए।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजयुमो की सभी राज्य इकाइयों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में विशेष महत्व वाले स्थानों पर स्वतंत्रता सेनानियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पूरे भारत के सभी जिलों में आयोजित किया गया था।

इन स्थानों पर स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया। नए युवाओं से जुड़ने और उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश से अवगत कराने के लिए इन स्थानों पर देशभक्ति गीत और नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। ऐसे कार्यक्रम देशभर के सभी राज्यों के सभी जिलों में आयोजित किये गए।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने इन आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और मातृभूमि के लिए उनके अमूल्य बलिदान को याद किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री जेपी नड्डा जी ने पिछले आठ वर्षों में भारतीय राजनीति में व्यावहारिक बदलाव और माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी की क्रांतिकारी व दूरदृष्टि पर सभी का ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के आदर्श वाक्य का पालन करके प्रत्येक भारतीय को सशक्त बनाने पर जोर दिया है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐतिहासिक संदर्भ में बदलती हुई सामाजिक-राजनीतिक स्थिति को समझना चाहिए। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के विभाजन, फूट डाल राजनीति कर जैसे एजेंडे को उजागर करते हुए कहा कि किस तरह से पिछले कुछ सालों से सभी विपक्षी पार्टियां एक जुट हो चुनाव में कूद पड़ती है। ग़लत हथकंडे अपना, सोशल मीडिया वॉर ग़लत नरेटिव सेट कर चला रहे है इन सब पर युवाओं को नज़र रखनी होगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह बदलाव वोट बैंक और जाति आधारित राजनीति से विकास आधारित राजनीति का बदलाव है। श्री नड्डा ने कहा कि भारत के युवाओं को अवसर चाहिए, बाधा नहीं । विकास चाहिए, विभाजन नहीं। इसलिए हम सभी को गरीबी को हराने के लिए एक साथ आना चाहिए और भारत को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहिए । 100 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने सपनों का भारत बनाना चाहिए।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने उत्तर प्रदेश के काकोरी स्मारक में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और वहां एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस देश के युवाओं से हमारे भूले हुए नायकों की महिमा को याद करने, प्रेरणा लेने और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार को मजबूत करने के अभियान का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि युवाओं का समय आ गया है और इसलिए यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम एक समृद्ध और स्वर्णिम भारत के लिए खुद को प्रस्तुत करें।

(अमनदीप सिंह)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भाजयुमो

To Write Comment Please लॉगिन