Press release by BJYM


13-05-2022
Press Release

 

नड्डा ने किया भाजयुमो की 3 दिवसीय परसिक्षण वर्ग का उद्घाटन

 

दिल्ली,13मई: आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी व कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भाजयुमो ने अपने तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर’ को हरी झंडी दिखा शुरुआत की।

उद्घाटन सत्र में श्री जेपी नड्डा जी ने जनसंघ के दिनों से भाजपा की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। “सुशासन पत्रिका” नामक भाजयुमो की पत्रिका का आज उद्घाटन भी किया गया। विनय सहस्रबुद्धे जी, राज्यसभा सांसद और अध्यक्ष आईसीसीआर ने भाजपा की विचारधारा पर एक सत्र लिया। दूसरे सत्र में बीजेपी संगठन के काम करने का तरीका विषय पर तरुण चुग जी, राष्ट्रीय महासचिव भाजपा और प्रभारी भाजयुमो ने अपने विचार रखे। दिन के अंतिम सत्र में  ‘हमारा विचार परिवार’ विषय मुरलीधर राव जी, राष्ट्रीय प्रभारी द्वारा लिया गया । भाजयुमो हिमाचल प्रदेश की कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारियों व सभी प्रदेशों के पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रशिक्षण कार्यशाला सत्र में भाग लिया। भाजपा की मूल विचारधारा और अनुशासन के महत्व की गहन समझ, जिसका आधार है भाजपा की कार्य संस्कृति सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई गई। इसके साथ ही पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के चुनावी राज्य में चुनाव अभियान की शुरुआत के बारे में भी चिंतन किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने कहा – “शीर्ष पर हमेशा जगह होती है । अपनी लगन, मेहनत से आप उस जगह को भर सकते है। अपने अनुभव और ज्ञान को बढ़ाने व आपका मार्गदर्शन करने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। “मैं भाजपा में हूं” के बजाय “मैं भाजपा हूं” का विश्वास प्रत्येक भारतीय व प्रत्येक संगठन के कार्यकर्ता के व्यक्तित्व में झलकना चाहिए। यह आत्मविश्वास आपको और आपकी पार्टी को राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से काम करने की ताकत देता है।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने कहा- “लोग प्रेरणादायी कहानियों से प्रेरणा लेते हैं लेकिन हमारे बीच मौजूद हर नेता अपने आप में एक प्रेरणा है । जिनके जीवन से ज्ञान और अनुभव से हम सभी कार्यकर्ता अवश्य लाभान्वित होंगे। देश के भावी नेताओं को दिशा प्रदान करने के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए मैं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।“

(अमनदीप सिंह)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भाजयुमो

To Write Comment Please लॉगिन