Press Release by BJYM


30-05-2022
Press Release

 

 

दिल्ली,30मई: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्य जी के नेतृत्व में भाजयुमो द्वारा 30 मई से 15 जून, 2022 तक एक पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। “8 साल: सेवा सुशासन और गरीब कल्याण” यह अभियान लोगों की सेवा, सुशासन और कल्याण के लिए समर्पित किया जाएगा। जिसके तहत भाजयुमो की सभी जिला टीमों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मोदी सरकार ने गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए हमेशा कार्य किए है। प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी सफल सरकार के वर्षों को युवाओं की प्रगति, शोषित और वंचित, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया है। 30 मई, 2022 को माननीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होंगे। उनके नेतृत्व में देश अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने इस अवसर पर कहा कि आज हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 8 सफल वर्ष मना रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में भारत को बुनियादी ढांचे में विकास, स्वास्थ्य, रोजगार, खाद्य सुरक्षा, खेल, महिला और युवा सशक्तिकरण, पिछड़े और हाशिए पर खड़े लोगों के उत्थान जैसे क्षेत्रों में मजबूती से हम आगे बढ़े है। हमने कई अन्य क्षेत्र जैसे विमुद्रीकरण, जीएसटी, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू और कश्मीर के एकीकरण, डिजिटल इंडिया और एनईपी में नीतिगत फैसलों को भी देखा है । जिन्होंने देश में क्रांति ला दी है।कल्याण और विकास की दिशा में सरकार के प्रयासों को सुव्यवस्थित किया है। भारत के स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सेवा के 8 वर्षों को चिह्नित करते हुए  भाजयुमो “8 साल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” (लोगों की सेवा, सुशासन और कल्याण) को कई कार्यक्रमों के साथ मनाने के लिए तैयार है। भारत के सभी संगठनात्मक जिलों में 30 मई से 15 जून, 2022 तक इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । मैं युवाओं से बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों में भाग लेने और #8YearsOfSeva मनाने का आग्रह करता हूं।

भाजयुमो द्वारा 30 मई से 15 जून के बीच सभी जिलों में ‘विकास तीर्थ’ – बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक रैली कम से कम 75 बाइक के साथ आयोजित की जाएगी और सभी प्रतिभागी समान टी-शर्ट पहनेंगे जिसमें माननीय नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर होगी। प्रत्येक जिला अपने क्षेत्र में मोदी सरकार के तहत पूर्ण किया गया एक ऐसा कार्य जो इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य होगा की पहचान कर उसे हाईलाइट करेंगे, जन जन तक पहुँचाएँगे। उदाहरण के लिए: - अस्पताल, राजमार्ग, स्कूल, कॉलेज, बिजली संयंत्र, खेल परिसर आदि। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता बाइक पर ऐसी जगह के भीतर या सामने इकट्ठा होंगे। मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर और विशेष रूप से जिला स्तर के हो लोगों को विस्तार से बताएंगे। विकास तीर्थ बाइक रैली जिले के सभी सीएससी केंद्रों, युवा छात्रावासों और खेल परिसरों और खेल के मैदानों को कवर करेगी।

जिला स्तर पर एक युवा आउटरीच कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। सभी जिलों में 75 युवा अचीवर्स और इन्फ्लुएंसर्स की सूची तैयार की जाएगी और भाजयुमो कार्यकर्ता 30 मई से 15 जून, 2022 के बीच इन अचीवर्स और प्रभावित व्यक्तियों तक पहुंचेंगे।

(अमनदीप सिंह)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भाजयुमो

To Write Comment Please लॉगिन