Press Release : Congress MLA Shri Rajendra Bhandari joined the Bharatiya Janata Party


17-03-2024
Press Release

 

उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक श्री राजेन्द्र भंडारी भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

 

उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र भंडारी ने आज केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर कहा कि श्री राजेन्द्र भंडारी अपनी कार्यशैली और प्रभावी व्यक्तित्व के कारण जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश के विकास कार्यों से जुड़ने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाकर देश की विरासत को संभालने के लिए श्री राजेन्द्र भंडारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। श्री गोयल ने कहा कि श्री राजेन्द्र भंडारी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार से जुड़कर आगामी लोकसभा में भाजपा को जिताकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड को नया स्वरूप प्रदान करने में सहयोगी होंगे।

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्री राजेन्द्र भंडारी ने लगातार तीन बार उत्तराखंड विधानसभा के लिए चुने गए और राज्य के विकास के लिए अनेक कार्य किये। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का उन्होंने निर्णय लिया है, जिसका आगामी लोकसभा चुनाव में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

 

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी ने श्री राजेन्द्र भंडारी का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि गढ़वाल लोकसभा में 14 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 13 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस का कब्जा है। श्री राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस के पास गढ़वाल में शून्य सीटें ही बची।

 

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस विधायक श्री राजेन्द्र भंडारी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत लक्ष्य के तहत उत्तराखंड के विकास के लिए अभूतपूर्व कल्याण एवं विकास की नीतियां बनाई गई है। श्री भंडारी ने भाजपा परिवार में उनका स्वागत करने और राष्ट्रीय विकास की दिशा में उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया और एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने, जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इसके साथ ही उन्होंने गढ़वाल लोकसभा से श्री अनिल बलूनी की उम्मीदवारी पर प्रसन्नता व्यक्त की।

***************************

To Write Comment Please लॉगिन