Press Release : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda chaired a meeting with BJP MPs of Gujarat & Rajasthan on Covid pandemic


22-04-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना संक्रमण के संदर्भ में आज गुजरात एवं राजस्थान के भाजपा सांसदों के साथ बैठक की


 

  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना संक्रमण के संदर्भ में आज गुरुवार को गुजरात एवं राजस्थान के भाजपा सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक की और जरूरतमंदों की सहायता हेतु पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सांसदों सेसेवा ही संगठन' के धर्म को चरितार्थ करते हुए सेवा कार्य में पूरे मनोयोग से जुटने का आह्वान किया।

 

  • श्री नड्डा ने पार्टी सांसदों सेअपना बूथ - कोरोना मुक्त' अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार काम करने की अपील की।उन्होंने कहा कि सभी पार्टी सांसद अपने-अपने लोक सभा क्षेत्रों में हर बूथ को कोरोना से मुक्त करने के अभियान में आगे बढ़ कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करें।

 

  • माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में इम्युनिटी किट, मास्क और सेनिटाइजर वितरण को बड़े पैमाने पर एक मिशन के रूप में चलाने का आह्वान किया।उन्होंने लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए सांसदों से आगे आने की अपील की।

 

  • श्री नड्डा ने सांसदों से अपील की कि संकट की इस विषम परिस्थिति में सभी भाजपा सांसद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें। सांसद अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कार्य करें। 

 

  • आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने सांसदों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी भाजपा सांसद प्रदेश भाजपा कार्यालय से संचालित कोविड हेल्प डेस्क से सीधे संपर्क में रहें और अपने-अपने क्षेत्रों में पीड़ितों/जरूरतमंदों के लिए त्वरित सहयाता उपलब्ध कराएं।सांसद अपने क्षेत्रों में सहायता केंद्र भी स्थापित कर सकते हैं। सांसदों को सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रशासन को सहयोग करने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। 

 

  • श्री नड्डा ने सांसदों को निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद, पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर ब्लड डोनेशन एवं प्लाज्मा डोनेशन के लिए सघन अभियान चलायें। मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में भी जहाँ तक हो सके, सहयोग करें। 

 

  • माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसदों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क में रहें।सांसदों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठकें भी करनी चाहिए और कहाँ किस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं, इसकी समीक्षा भी करनी चाहिए।  

 

  • श्री नड्डा ने भाजपा सांसदों का आह्वान करते हुए कहा किसभी भाजपा सांसद अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरुकता लायें और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को गति देने में स्थानीय प्रशासन एवं सवास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें। सांसद फ्रंटलाइन वर्कर्स, डॉक्टर्स और नर्स की सहायता के लिए भी हरसंभव योगदान दें।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन