Press Release : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda performed Shramdaan under Swachh Teerth Abhiyan at Pashupati Naath Mandir & attend "Viksit Bharat Sankalp Yatra at New Sanjay Amar Colony, Vishwas Nagar East Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
18-01-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने देशव्यापी ‘स्वच्छ तीर्थ अभियान' के तहत पशुपति नाथ मंदिर, नई दिल्ली में श्रमदान किया और विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया तथा 2047 तक 'विकसित भारत निर्माण' की शपथ ली

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आरंभ हुए इस ‘स्वच्छ तीर्थ अभियान’ ने आध्यात्मिक स्थलों की स्वच्छता व समुचित रख-रखाव हेतु देशभर में नई चेतना का सृजन किया है।

*****************

श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का पावन अवसर हम सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य लेकर आए। आइए, हम सभी अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर व दिव्य बनाएं।

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी नीतियों में वंचितों को सर्वोच्च वरीयता दे कर जनकल्याण के अभूतपूर्व कार्य सुनिश्चित किए हैं। इस यात्रा से अब तक करोड़ों लोग जुड़कर लाभान्वित हो चुके हैं।

*****************

योजनाओं की जानकारी, क्रियान्वयन और सैचुरेशन के इस महाअभियान ने नित नए आयाम गढ़ने के साथ जन-जन को 'विकसित भारत निर्माण' के संकल्प से जोड़ा है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को देशव्यापी ‘स्वच्छ तीर्थ अभियान' के तहत पूर्वी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के न्यू संजय अमर कॉलोनी, विश्वास नगर स्थित पशुपति नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रमदान किया। ज्ञात हो कि अयोध्याजी में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देश भर के मंदिरों, पूजा स्थलों, तीर्थ क्षेत्रों की स्वच्छता का विशेष अभियान चल रहा है जिसमें आम जनता और भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं और श्रमदान दे रहे हैं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 14 जनवरी को नई दिल्ली के संत रविदास मंदिर में श्रमदान कर पार्टी के स्वच्छ तीर्थ अभियान की शुरुआत की थी। आज के कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा एवं पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद श्री गौतम गंभीर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आरंभ हुए इस ‘स्वच्छ तीर्थ अभियान’ ने आध्यात्मिक स्थलों की स्वच्छता व समुचित रख-रखाव हेतु देशभर में नई चेतना का सृजन किया है। श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का पावन अवसर सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य लेकर आए। आइए, हम सभी अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर व दिव्य बनाएं।

 

इस कार्यक्रम के पश्चात माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास नगर में ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। श्री नड्डा ने दिल्ली के विश्वास नगर में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी का संवाद सुना और 2047 तक 'विकसित भारत निर्माण' की शपथ ली। श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी नीतियों में वंचितों को सर्वोच्च वरीयता दे कर जनकल्याण के अभूतपूर्व कार्य सुनिश्चित किए हैं। इस यात्रा से अब तक करोड़ों लोग जुड़कर लाभान्वित हो चुके हैं। योजनाओं की जानकारी, क्रियान्वयन और सैचुरेशन के इस महाअभियान ने नित नए आयाम गढ़ने के साथ जन-जन को 'विकसित भारत निर्माण' के संकल्प से जोड़ा है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 नवंबर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। इसके बाद से उन्होंने पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 नवंबर के बाद से छः बार 30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर, 27 दिसंबर, 8 जनवरी और आज 18 जनवरी, 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया है

 

Twitter:

      https://twitter.com/JPNadda/status/1747907998415241516

      https://twitter.com/JPNadda/status/1747932674067767396

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन