Press release: Hon'ble Home Minister Shri Amit Shah


03-06-2019
Press Release

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपने सबसे पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (National Police Memorial) पहुंच कर लगभग 34000 से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा बलों के शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

***************

वीर जवानों के त्याग, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान से ही आज हमारा महान भारत सुरक्षित है। मैं इन सभी शहीद जवानों और उनके परिजनों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ: अमित शाह

***************

शहादत की शौर्यगाथा की प्रतीक नेशनल पुलिस मेमोरियल में आकर अदम्य चेतना और उर्जा प्राप्त हुई और देश के लिए सबकुछ कर गुजरने की इच्छा और प्रबल हुई। वंदे मातरम्: अमित शाह

***************

 

माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपने सबसे पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (National Police Memorial) पहुंच कर लगभग 34000 से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा बलों के शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री को पुलिस जवानों ने सलामी दी. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय भी गए। श्री शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कल शनिवार, 01 जून 2019 को ही अपना पदभार संभाला था और इसके बाद से ही देश की सुरक्षा को लेकर उनके बैठकों का दौर निरंतर जारी है।

 

श्री शाह ने कहा कि वीर जवानों के त्याग, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान से ही आज हमारा महान भारत सुरक्षित है। मैं इन सभी शहीद जवानों और उनके परिजनों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

 

गृह मंत्री ने कहा कि शहादत की शौर्यगाथा की प्रतीक नेशनल पुलिस मेमोरियल में आकर अदम्य चेतना और उर्जा प्राप्त हुई और देश के लिए सबकुछ कर गुजरने की इच्छा और प्रबल हुई। वंदे मातरम्।"

 

ज्ञात हो कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में 30 फीट ऊंचा यह एकल पाषाण-स्तंभ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है। इस स्मारक का निर्माण शांतिपथ के उत्तरी छोर पर चाणक्यपुरी में 6.12 एकड़ भूमि पर किया गया है जो सर्वोच्च बलिदान की गंभीरता का प्रतीक है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के बाद से अभी तक लगभग 34,844 पुलिस जवान की शहादत को सम्मान देने के उद्देश्य से विगत 21 अक्टूबर 2018 को राजधानी दिल्ली में नेशनल पुलिस मेमोरियल का उद्धाटन किया था। इस खंभे पर अब तक शहीद हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 34,844 जवानों के नाम लिखे हुए हैं।

 

 

Tweets:

 

 

To Write Comment Please लॉगिन