Press Release : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji interacted with Tamil Nadu BJP Karyakartas via NaMo App under "Mera Booth Sabse Majboot" programme


29-03-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नमो एप के माध्यम से 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया

 

मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय में भाजपा के एक आम कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है, इसलिए जब मैं कार्यकर्ताओं से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होता हूं, तो मेरा मन खुशी से भर जाता है।

*************************

भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी, इसलिए भारतीय जनता पार्टी महिला नेतृत्व वाले विकास के मॉडल पर काम कर रही है।

*************************

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में बाजी पलटने वाली है।

*************************

डीएमके जैसे राजनीतिक दल मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से डरते हैं और इसलिए योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देते हैं, चुनाव के दौरान तमिलनाडु की जनता सत्तारूढ़ डीएमके के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट करेगी।

*************************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार शत प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ देने के सिद्धांत पर काम कर रही है।

*************************

तमिलनाडु में भ्रष्टाचार, खराब कानून-व्यवस्था और ड्रग्स डीएमके की देन हैं। ड्रग्स और ड्रग माफियाओं से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी अकेले ही काफी है।

*************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को 'एनाथू बूथ वलिमैयाना बूथ' यानी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के दौरान नमो ऐप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु के कार्यकर्ताओं से वार्तालाप की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की सराहना की। इस संवाद में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं का ऊर्जावर्धन किया और भारतीय जनता पार्टी  के चुनावी अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगामी चुनाव में तमिलानाडु में भारतीय जनता पार्टी  की जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं से जन जन तक राष्ट्र निर्माण के भाजपा के विचारों को पहुंचाने का आह्वान किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं से नमो ऐप का प्रयोग करने और राज्य में सत्तारूढ़ दल डीएमके के भ्रष्टाचार और कुशासन को प्रदेश के प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने की अपील की।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय होने और मुद्दे स्पष्ट होने के बाद पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करने का विचार किया। उन्होंने कहा कि जब वह पिछली बार सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए तमिलनाडु गए थे, तो उन्हें लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिला और बहुत खुशी भी हुई थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत पर वे गौरवान्वित हैं। भारतीय जनता पार्टी के महिला नेतृत्व वाले विकास के मॉडल पर काम कर रही है। भाजपा की प्रतिबद्धता भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की है और महिलाएं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। भारतीय जनता पार्टी  की महिला कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आभार व्यक्त किया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि चाहे कोई व्यक्ति उम्र में कितना भी क्यों न बड़ा हो जाए, जब भी वह अपने स्कूल के दोस्तों से मिलता है, तो उनके बीच कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, सभी एक-दूसरे से खुशी-खुशी मिलते हैं, इसी प्रकार इस तरह कार्यकर्ताओं से जुड़े कार्यक्रम होने पर उनका मन भी खुशी से भर जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के एक बड़े हिस्से में भारतीय जनता पार्टी के अन्य सभी कार्यकर्ताओं की तरह ही एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु के सभी कार्यकर्ता बहुत लंबे समय से वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं। एनाथु बूथ, वलिमैयाना बूथ का मतलब है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत। यह कार्यक्रम सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ेगा और सभी कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे से सीखने में मदद करेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि वह जब भी तमिलनाडु जाते हैं, तो अपनी बात वणक्कम से शुरू करते हैं, लेकिन आज का वणक्कम उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि जब एक कार्यकर्ता दूसरे कार्यकर्ता का स्वागत वणक्कम से करता है, तो कार्यकर्ताओं में अपनेपन का एहसास होता है।

 

तमिलनाडु में हाल ही पकड़ी गई ड्रग्स की खेप के बारे में बताते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि नशा देश के बच्चों और परिवारों का जीवन बर्बाद कर देगा। पिछले दिनों नशीली दवाओं का जो जखीरा पकड़ा गया है, उसका कहीं ना कहीं तमिलनाडु के किसी गॉडफादर से कनेक्शन है और यह अत्यंत चिंता का विषय है। लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ-साथ, आने वाली पीढ़ियों को भी नशे से सुरक्षित रखना है। तमिलनाडु में प्रवेश कर रहे नशे और ड्रग माफियाओं से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी अकेले ही काफी है। तमिलनाडु में डीएमके सरकार और उसके सहयोगियों के सत्ता में आने के बाद से तमिलनाडु में शासन की हालत खराब है। भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था और नशा डीएमके की ही देन है। ऐसे सभी मुद्दों को बूथ के हर परिवार तक पहुंचाने की जरूरत है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि तमाम राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में बाजी पलटने वाली है। तमिलनाडु में जनता सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ चुनाव के दौरान अपने गुस्से को प्रकट करेगी। डीएमके जैसे राजनीतिक दल, मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से डरते हैं और इसलिए इन योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देते हैं। इसके अलावा डीएमके, मोदी सरकार की सभी योजनाओं पर अपनी योजनाओं के स्टीकर भी चिपकाते हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि वे लोगों को योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जागरूक करें, ताकि तमिलनाडु के लोगों के मन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास पैदा हो सके।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि तमिलनाडु में लोग भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को जानते हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के प्रत्येक मतदाता को भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के चुनाव चिन्ह की स्पष्ट पहचान हो। इसके लिए प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के चुनाव चिन्ह के बारे में जानकारी देनी होगी और जनता को जागरूक करना होगा। भारतीय जनता पार्टी सरकार शत प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ देने के सिद्धांत पर काम कर रही है। पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालने का उद्देश्य यही था कि जिनको अभी तक लाभ नहीं मिला है, उनको भी योजनाओं की जानकारी हो और लाभ मिले। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी आवश्यकता के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की जरूरत है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक सोशल मीडिया समन्वयक होना जरूरी है और प्रत्येक कार्यकर्ता के फोन पर नमो ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन