Press Release : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji meet employees working in the Jharkhand BJP office


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
02-10-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड भाजपा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाक़ात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को अपने झारखंड प्रवास के दौरान रांची एयरपोर्ट पर झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं के साथ स्नेहिल मुलाक़ात की और उनसे बातचीत की। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा, “मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी में ऐसे अनेक कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं।” ज्ञात हो कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज झारखंड प्रवास पर हैं जहाँ उन्होंने हजारीबाग से लगभग 83 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया और साथ ही हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में पार्टी की परिवर्तन रैली को भी संबोधित किया।

 

रांची एयरपोर्ट पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता भाव से विभिन्न विभागों में सेवा देने वाले कई कर्मचारियों के साथ मुलाक़ात की और उनसे उनका कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने सबके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। कार्यालय कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए अपने अनुभवों को भी साझा किया और उनसे भी उनके जीवन और परिजनों का हाल-चाल जाना। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाक़ात कर सभी कर्मचारी अत्यंत गद्गद और भाव-विभोर दिखे। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मिल कर ऐसा लगा जैसे सारी खुशियाँ मिल गई हो। उन्होंने हम सबसे बात की, हमारा हाल-चाल जाना, हमारे परिवार के बारे में जाना। अपने व्यस्ततम समय में से भी हम सब से मिलने के लिए उन्होंने समय निकाला, यह बहुत ही बड़ी बात है। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से कहा कि वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी की सादगी, उनके व्यक्तित्त्व और उनकी आत्मीयता से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री जितनी सहजता और सरलता से मिले, यह हम सबके लिए अविस्मरणीय है।

 

मुलाक़ात के बाद श्री सत्येंद्र कुमार सिंह (लाल सिंह) ने कहा कि कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हम इतने निकट से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मुलाक़ात करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। ये हम सबके जीवन के अनमोल पल हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री बिपिन महतों ने कहा कि हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हम लोगों को बुलाकर बातचीत करेंगे। वे बड़े ही आत्मीयता के साथ हम लोगों से मिले। श्री प्रवीण कुमार (मीकू) ने कहा कि आज का दिन उनके लिए काफी शानदार रहा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबसे व्यक्तिगत रूप से मुलाक़ात की और अंत में उन्होंने हम सबके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया। यह हम सबके लिए ही गर्व के सबसे बड़े पल हैं। कर्मचारियों ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी इतने आत्मीयता के साथ सबसे मिले जैसे कि वे हम सबके बीच में से ही हों। जब श्री बिदेशी मांझी और श्रीमती फूलो देवी ने कहा कि वे कार्यालय में चाय बनाते हैं तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहज भाव से ही कहा कि तब तो एक बार आप सब लोगों के साथ बैठ कर चाय पीना जरूर बनता है। उन्होंने वादा किया कि वे जब झारखंड प्रदेश कार्यालय आयेंगे तो उन सबके साथ फिर मिलेंगे और चाय पियेंगे। मुलाक़ात करने वाले कर्मचारियों में इनके अलावा श्री महाशंकर झा, श्री प्रद्युम्न सिंह, श्री संजय कुमार सिंह, श्री रवि प्रसाद, श्री सुनील पासवान, श्री परीक्षित महतो एवं श्री जय सिंह मांझी सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल थे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह सहज स्वभाव रहा है कि वे समय-समय पर पार्टी के कार्यालयों में सेवा देने वाले कर्मचारियों से मुलाक़ात करते रहते हैं और उनके जीवन की बेहतरी के लिए चिंतित रहते हैं। उन्होंने कई बार केंद्रीय कार्यालय के कर्मचारियों से भी मुलाक़ात की है, उनसे बातचीत की है और उनसे अपने अनुभवों को भी साझा किया है। वे गुजरात में भी इसी तरह पार्टी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से मिलते रहे हैं और उनका मार्गदर्शन करते रहे हैं।

https://x.com/narendramodi/status/1841416776359583795

To Write Comment Please लॉगिन