केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने हरियाणा भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्री नायब सिंह सैनी जी को हार्दिक बधाई दी।
******************
मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में जन-कल्याण एवं सुशासन का जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है, मुझे विश्वास है कि नायब सैनी जी इसे और गति देंगे।
******************
भाजपा ने हरियाणा में नई कार्य संस्कृति का विकास किया है। बिना खर्ची और पर्ची के, मतलब करप्शन और सिफारिश के बगैर, डाकिया हरियाणा के युवाओं को अपॉइंटमेंट लैटर दे कर जाता है।
******************
हरियाणा में आज तक कोई भी मुख्यमंत्री लगातार तीसरी बार अपनी पार्टी को विजयी बनाने में सफल नहीं हुआ। पहली बार हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है।
******************
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का संदेश देशभर में गया है। हरियाणा से शुरू हुआ भाजपा का विजय रथ अब नहीं रुकेगा।
******************
हरियाणा के चुनाव परिणाम देशभर के राजनीतिक पंडितों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
******************
भाजपा ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस प्रथा को खत्म करते हुए 36 बिरादरी की सरकार चलाई।
******************
मैं हरियाणा की जनता को आश्वस्त करता हूँ कि आपने जो ऐतिहासिक जनादेश दिया है, हमारी सरकार आपको निराश नहीं होने देगी। मैं ऐतिहासिक जनादेश के लिए आपको नमन करता हूँ।
******************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद आज बुधवार को हरियाणा भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्री नायब सिंह सैनी जी को हार्दिक बधाई दी। ज्ञात हो कि आज पंचकुला में श्री अमित शाह जी की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक में श्री नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद श्री अमित शाह जी के साथ श्री नायब सिंह सैनी जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी से मुलाक़ात कर उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन का पत्र सौंपा।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हरियाणा में जन-कल्याण एवं सुशासन का जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है, मुझे विश्वास है कि नायब सैनी जी इसे और गति देंगे। भाजपा की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर किसानों, महिलाओं, युवाओं व गरीबों के सशक्तिकरण के साथ-साथ हरियाणा को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाने का कार्य ऐसे ही जारी रखेगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विजय और विकास की गाथा देश में रची गई, वह भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याण नीतियों की विजय है। हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी विजय माननीय प्रधानमंत्री जी की गरीबों के लिए जो संवेदनाएं हैं, उनसे उठी हुई नीतियों की विजय है। भाजपा ने हरियाणा में नई कार्य संस्कृति का विकास किया है। बिना खर्ची और पर्ची के, मतलब करप्शन और सिफारिश के बगैर, डाकिया हरियाणा के युवाओं को अपॉइंटमेंट लैटर दे कर जाता है। कोई गाँव ऐसा नहीं है जहाँ 8 करोड़ रुपये से कम विकास का खर्च हुआ हो, जो यह दर्शाता है कि मनोहर लाल जी के नेतृत्व में बीजेपी समग्र हरियाणा का विकास हुआ।
श्री शाह ने कहा कि हरियाणा की स्थापना 60 के दशक में हुई। तब से लेकर अब तक कोई भी मुख्यमंत्री लगातार तीसरी बार अपनी पार्टी को विजयी बनाने में सफल नहीं हुआ। पहली बार हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी का 80 के दशक के बाद से, लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री चुनकर नहीं आया जो यह बताता है कि भाजपा ने अपनी स्थापना से लोगों के विकास, देश की सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए जो नीतियाँ बनाई हैं, वही नीतियों की विजय है। हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी जीत और ऐतिहासिक विजय के मुख्य कारण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। हरियाणा के विकास की ज़रूरतें और जनता का सर्वांगीण विकास, इसके लिए उनके मन में हरियाणा के समस्याओं की समझ उसी वक़्त से थी। जब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, उस समय हरियाणा में भाजपा ने अकेले जाने का निर्णय लिया और पहली बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी। पहले मनोहर लाल खट्टर जी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में साढ़े 9 साल तक सफलतापूर्वक सरकार चलाई। इसके बाद पार्टी ने उन्हें केंद्र में जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया। इसके बाद युवा नायब सैनी को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हम तीसरी बार हरियाणा में चुनाव जीत कर आए हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का संदेश देशभर में गया है। हरियाणा से शुरू हुआ भाजपा का विजय रथ अब कहीं नहीं रुकेगा। हरियाणा के चुनाव परिणाम देशभर के राजनीतिक पंडितों को आश्चर्यचकित करने वाले थे। सभी इस बात को लेकर एकमत थे कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। हरियाणा की जनता ने सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
श्री शाह ने कहा कि पहले की सरकारें हरियाणा का पूरा विकास नहीं करती थी बल्कि क्षेत्र विशेष और जाति विशेष की राजनीति करती थी, एक सीमित इलाके का ही विकास करती थी। पहली बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ऐसी सरकार आई जिसने पूरे हरियाणा का विकास किया। पहले जातियों के आधार पर भी सरकारें चलीं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई। हरियाणा में जातियों के आधार पर सरकार चलाने तथा जातियों व क्षेत्र के आधार पर विकास करने की प्रथा रही है। भाजपा की कार्यसंस्कृति जाति के आधार पर विकास की संकल्पना को खारिज करती है। भाजपा ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस प्रथा को खत्म किया है। हम हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास करने में विश्वास करते हैं। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी ने 36 बिरादरी के विकास की सरकार चलाई। यही तीन कारण हैं जिनसे तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ने कहा कि यह भ्रांति फैलाई गई कि किसानों के साथ अन्याय हुआ है। मैं आज विपक्ष से कहना चाहता हूं कि कोई राज्य 24 फसलों को MSP पर खरीदता है तो वह भाजपा के शासन वाला हरियाणा है। केंद्र में भी श्री नरेन्द्र सरकार ही ऐसी सरकार है, जिसने MSP पर सबसे ज्यादा फसलों की खरीद की।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी ने अग्निवीर स्कीम पर जनता को भड़काने में कोई कमी नहीं छोड़ी। अग्निवरी युवाओं को अन्याय देने वाली योजना नहीं है, बल्कि सेना को युवा बनाने वाली योजना है, सेना को मजबूत बनाने की योजना है। भाजपा का वादा है कि अग्निवीर से वापस आया जवान भारत सरकार या हरियाणा सरकार से पेंशन प्राप्त करेगा। हमने अपने संकल्प पत्र में ऐलान किया कि हरियाणा के हर अग्निवीर को समायोजित किया जाएगा। सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का है। हरियाणा ने देश में अन्न के भंडार बनाए। हमारी सरकार की प्रायोरिटी युवाओं को रोजगार और हमारे किसानों की खुशहाली है। हमने इसे अपने घोषणा पत्र में भी रखा है। मुझे विश्वास है कि नायब सिंह की सरकार इसी तरह से काम करेगी। निकट भविष्य में हरियाणा में कई ऐसे कल्याणकारी फैसले लिए जाएंगे जिनका प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा। नायब सैनी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार का रोडमैप तैयार हो चुका है। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने हरियाणा को कुल मिलाकर 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात दी है जबकि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में हरियाणा को केवल 41 हजार करोड़ रुपये दिए गए। देश की जनता ने पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना नेता चुन लिया है, आज मुझे हर्ष है कि श्री नायब सिंह सैनी जी को आपने हरियाणा में अपने विधायक दल का नेता चुना है। लगातार तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बन रही है और अगले पांच साल में विकास के सभी बचे हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा। मैं हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि भाजपा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा के विकास के लिए कटिबद्ध है। हरियाणा की जनता ने भाजपा को जो ऐतिहासिक जनादेश दिया है, हमारी सरकार उन्हें निराश नहीं होने देगी। हर गाँव का विकास होगा और विकास की नई कहानी लिखी जायेगी। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी अभिनंदन करता हूँ। ऐतहासिक जनादेश के लिए मैं हरियाणा की जनता को भी नमन करते हुए उनका अभिनंदन करता हूँ।
X (पहले Twitter) Link: https://x.com/AmitShah/status/1846482439264448622
To Write Comment Please लॉगिन