Press release : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah in Alwar, Rajasthan


द्वारा श्री अमित शाह -
13-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा राजस्थान के अलवर में आयोजित जनसभा में दिए गए संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

राजस्थान की जनता भाजपा को 25 में से 25 सीटों देकर एनडीए को 400 पार करेगी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी

************************

ERCP योजना से जल्द ही राजस्थान का जल संकट समाप्त होगा, यह है मोदी की गारंटी

************************

काँग्रेस का एक ही नारा, बेटा बचाओ और उसे पीएम बनाओ

************************

मोदी जी के होते हुए आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता

************************

मोदी जी ने 10 साल में असंभव कार्य किए और उनके पास अगले 25 साल की प्लानिंग है

************************

 

आज केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज शनिवार को राजस्थान के अलवर में जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान भाजपा सह प्रभारी श्रीमती प्रवेश वर्मा, अलवर प्रत्याशी श्री भूपेन्द्र यादव, विधायक महंत श्री बालकनाथ सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।  श्री शाह ने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों की तुलना कांग्रेस सरकार की विफलताओं से की। श्री शाह ने राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद 370 के उन्मूलन, तीन तलाक पर प्रतिबंध और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी नीतियों के कार्यान्वयन सहित विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा सरकार के प्रयासों की सराहना की। श्री शाह ने ओबीसी समुदाय की समस्याओं का समाधान न करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरक्षण नीतियों के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। श्री शाह ने राजस्थान की जनता से भारतीय जनता पार्टी को 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाने की अपील की।

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ का वादा किया था लेकिन उसे कभी पूरा नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद 2015 में ही वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा कर सैनिकों के परिवारों को सम्मान दिया है। श्री शाह ने अलवर प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव की कार्य कुशलता की प्रशंसा की। उन्होंने गारंटी दी की श्री भूपेन्द्र यादव अलवर को सबसे विकसित क्षेत्र बनाएंगे। श्री शाह ने कहा कि यह चुनाव माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 साल में असंभव दिखने वाले कई कार्य किए हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पास 10 वर्ष का ट्रैक रिकॉर्ड और आगामी 25 वर्ष की योजना है। कांग्रेस 70 वर्ष तक राम मंदिर निर्माण को लटकाती, भटकाती और अटकाती रही और राम मंदिर नहीं बना। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भव्य राममंदिर बनवाकर उसमें राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस 17 तारीख को राम लला अपना जन्मदिन उसी भव्य मंदिर में मनाएंगे। कांग्रेस कभी भी देश की सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा नहीं कर पाई। कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर निर्माण में अड़चनें तो पैदा की हीं लेकिन जब राम मंदिर बना तो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आना भी ठीक नहीं समझा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बनवाया बल्कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथ का मंदिर, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर का पुनरुत्थान किया है।

 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान और कश्मीर के रिश्ते पर प्रश्न खड़े किए थे। कांग्रेस अपने वोटबैंक को साधने के लिए धारा 370 को नहीं हटाया था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को भारत का अखंड हिस्सा बनाया है। कांग्रेस शासन में हर दिन पाकिस्तान से आतंकवादी आकर देश में बम धमाके करते थे और कांग्रेस सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर पाती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उरी और पुलवामा के समय एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाया और उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क प्रदान किया, 12 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करवाया, 4 करोड़ के ज्यादा लोगों को पक्के घर दिए, 14 करोड़ लोगों के घरों तक नल से जल पहुंचाया और 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए हैं। श्री शाह ने कहा कि यह मोदी सरकार की गारंटी है कि राजस्थान का बहुप्रतीक्षित ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कनाल प्रोजेक्ट) बहुत ही जल्द पूरा हो जाएगा

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नदियों को जोड़ने का विरोध करती है और अब भ्रम फैला रही है कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत अलवर को पानी नहीं मिलेगा। लेकिन सत्य ये है कि ईआरसीपी परियोजना से हर गांव और ढाणी में तक पानी पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है, कांग्रेस ने काका साहेब कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को वर्षों तक दबाए रखा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दिलाई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समग्र विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं ओबीसी समाज से आते हैं और उनकी कैबिनेट में 27 से ज्यादा मंत्री भी ओबीसी समाज से है। राजस्थान में भाजपा ने तुष्टीकरण समाप्त करने और महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कार्य किए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन के कारण बेटियों की जन्म दर और शिक्षा दर में भी वृद्धि हुई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ प्रधानमंत्री बनाओ। सोनिया गांधी का ध्यान केवल राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में है। श्री शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी एक ऐसा यान है, जो 20 बार लॉन्च किया गया लेकिन हर बार यह फेल हुआ है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विशेषकर दलित और आदिवासी समाज में भाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त किए जाने का भ्रम फैला रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी गरीब, आदिवासी और दलित सहित हर वर्ग के आरक्षण के समर्थन करती है। भाजपा न आरक्षण समाप्त करेगी और न किसी को करने देगी। कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं ही आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं। श्री अमित शाह ने राजस्थान की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 400 से अधिक सीटों पर बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की अपील की।

 

***************************

 

To Write Comment Please लॉगिन