Press release : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah hold a road show in Kanyakumari (Tamil Nadu


द्वारा श्री अमित शाह -
13-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कन्याकुमारी में एक भव्य रोड शो किया

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक भव्य रोड-शो किया और इस दौरान रोड शो में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। देश की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 400 सीटों के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तमिल भाषा, संस्कृति और गौरव को पूरे देश में आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे काम किये हैं। उन्होंने तमिल भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि “मुझे तमिल भाषा में बात न कर पाने का दु:ख है, परंतु मेरा यह प्रयास रहेगा कि 7-8 वर्षों बाद जब तमिल की जनता से मेरा वार्तालाप हो, तो वह तमिल भाषा में हो।

 

एआईडीएमके और डीएमके पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों ने भ्रष्टाचार करके तमिलनाडु के विकास को बाधित किया है। डीएमके ने सनातन धर्म और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का विरोध करके करोड़ों तमिल वासियों को दुख पहुंचाया है। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और सबको साथ लेकर चलने की सोच रखती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूलमंत्र को लेकर चल रही है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार “विकसित भारत” की संकल्पना को पूरा करेगी देश का विकास करेगी। उन्होंने तमिलनाडु की जनता से एआईडीएमके और डीएमके को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को समर्थन देने की अपील की।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया है। उन्होंने तमिलनाडु की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता तीसरी बार श्री पोन राधाकृष्णन को वोट देकर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी, तो भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में लोग 400 पार का नारा लगा रहे हैं, लेकिन ये 400 पार का आंकड़ा लोकसभा प्रत्याशी श्री पोन राधाकृष्णन की जीत के साथ सुनिश्चित होगा।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन